Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Horoscope May 2025: वृश्चिक राशि को सेहत और कारोबार का रखना होगा ध्यान, लाइफ में बनाकर रखें बैलेंस

    मई 2025 का महीना वृश्चिक राशि (Monthly Horoscope May 2025 Scorpio) के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस महीने वृश्चिक राशि को सेहत पर ध्यान रखना होगा। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहना वाला है मई का महीना।

    By Jagran News Edited By: Kaushik Sharma Updated: Fri, 02 May 2025 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    वृश्चिक वालों के लिए कैसा रहेगा मई का महीना?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वृश्चिक राशि (Monthly Horoscope May 2025 Scorpio) के लिए मई का महीना कुछ चुनौतियां लेकर आएगा, लेकिन साथ ही बदलाव का मौका भी देगा। रूटीन सुधारने और अनसुलझे मुद्दों पर काम करने पर ध्यान देना होगा। महीने का दूसरा हिस्सा रिश्तों और खुद के विकास पर जोर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय दो खास गोचर असर डालेंगे। बृहस्पति आठवें घर में आएंगे और सूर्य सातवें घर में। ये दोनों मिलकर आपके जीवन में बदलाव की प्रक्रिया को और तेज करेंगे। सेहत और काम को लेकर थोड़ा अलर्ट रहना ठीक रहेगा। परिवार के मामलों में धैर्य रखने की जरूरत होगी। आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं वृश्चिक राशि का मई का राशिफल।

    बढ़ सकती हैं जिम्मेदारियां

    महीने की शुरुआत में काम का माहौल काफी एक्टिव रहेगा। सूर्य छठे घर से गुजरेंगे। यानी रोजमर्रा की जिम्मेदारियों, ऑफिस के टकराव और कंपटीशन को संभालने में आपकी एनर्जी लगेगी। मेहनत का सम्मान मिलेगा, लेकिन जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं।

    आपका लग्नेश मंगल इस समय नवम भाव में और नीच के हैं, यानी करियर या फ्यूचर प्लान्स को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन हो सकती है। इसलिए जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें।

    बुध का गोचर छठे और फिर सातवें घर में होगा। जिससे पेपर वर्क, बातचीत और पार्टनरशिप्स में थोड़ी स्पष्टता आएगी। 23 मई के बाद मिल-जुलकर किए गए कामों से फायदा होने लगेगा।

    18 मई से केतु दशम भाव में आ जाएंगे। आपको अपनी प्रोफेशनल दिशा और महत्वाकांक्षाओं को लेकर नई सोच आएगी। 14 मई को बृहस्पति का आठवें भाव में प्रवेश होगा।

    मिला-जुला रहेगा महीना

    पैसे को लेकर मई का महीना मिला-जुला रह सकता है। शुरुआती दो हफ्तों में पुराने कर्ज चुकाने, सेवाओं से कमाई करने या किसी और के पैसे मैनेज करने से फायदा मिल सकता है।

    14 मई के बाद बृहस्पति का गोचर अधिक खर्च या इनकम लेकर आ सकता है। खासकर टैक्स, इंश्योरेंस या विरासत जैसे मामलों में। महीने के दूसरे हिस्से में, अगर आप किसी और के साथ फाइनेंस शेयर कर रहे हैं या इन्वेस्टमेंट्स कर रहे हैं, तो संभलकर फैसले लें। 18 मई को राहु के चौथे घर में आने से प्रॉपर्टी से जुड़े निर्णय लेने की चाहत बढ़ेगी। अचानक ट्रैवल या एजुकेशन से जुड़े खर्चे बढ़ सकते हैं।

    सेहत का रखना होगा खास ध्यान

    सेहत इस महीने एक अहम मुद्दा रहेगा। छठे भाव में सूर्य यानी शरीर की वो समस्याएं जो अब तक दब गई थीं, सामने आ सकती हैं। जैसे पाचन, सूजन या इंफेक्शन।

    बुध का छठे घर में रहना मानसिक थकान या स्ट्रेस को बढ़ा सकता है। इसलिए एक साथ बहुत सारे काम न लें और भरपूर आराम करें। महीने के आखिर में सूर्य और बुध सातवें घर में रिश्तों के तनाव का असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है।

    अनबन से बचें

    महीने की शुरुआत पंचम भाव में शुक्र और बुध के साथ होगी। यानी बच्चों, लव लाइफ और क्रिएटिव चीजों में अच्छा समय बीतेगा। लेकिन शनि और राहु का प्रभाव मिसअंडरस्टैंडिंग ला सकता है। 15 मई के बाद सूर्य का सातवें भाव में आना पार्टनर या क्लोज रिश्तों में कुछ मुद्दे सामने ला सकता है। 18 मई से राहु चौथे घर और केतु दशम में प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाना जरूरी होगा। अनबन से बचें और वक्त निकालकर अपनों से जुड़ने की कोशिश करें।

    यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope May 2025: वृष राशि वालों के लिए ट्रांजिशन और सेल्फ डेवलपमेंट का है समय

    करियर के लिए करनी होगी मेहनत

    मई छात्रों के लिए थोड़ी अस्थिरता ला सकता है। पंचम भाव में राहु-शनि यानी ध्यान भटक सकता है। पर जो बच्चे क्रिएटिव या धार्मिक/दार्शनिक विषयों में हैं। उनके लिए यह समय गहराई से सोचने का है।

    बुध का गोचर आपकी प्लानिंग और लॉजिकल सोच को तेज करेगा। इसलिए जो परीक्षा या प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। उनकी तैयारी अच्छे से कर सकेंगे। मंगल नवम में है, तो हाईयर एजुकेशन वाले छात्रों को एकाग्रता बनाए रखने में थोड़ी मेहनत करनी होगी।

    कैसा रहेगा मई का महीना

    मई 2025 वृश्चिक राशि वालों के लिए एक ऐसा महीना है, जिसमें बाहरी चुनौतियां और भीतर के बदलाव दोनों साथ चलेंगे। करियर, सेहत और फाइनेंस सब पर थोड़ा अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी। बृहस्पति का आठवें भाव में गोचर यह बताता है कि जीवन में जो बदलाव होंगे, वो धीरे-धीरे लेकिन गहराई से असर डालेंगे। रिश्तों में भरोसा और मन में शांति बनाए रखना इस समय सबसे जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope May 2025: पर्सनल ग्रोथ और करियर में रफ्तार, लेकिन रिश्ते और पैसे में होशियारी है जरूरी

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।