Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Horoscope May 2025: वृष राशि वालों के लिए ट्रांजिशन और सेल्फ डेवलपमेंट का है समय

    Monthly Horoscope May 2025 वृष राशि के लोगों को सेहत और बातचीत में थोड़ी सावधानी जरूरी है। ये महीना आपको खुद से जुड़ने रिश्तों को समझने और फाइनेंस को संवारने का मौका भी देगा। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि वृष राशि का मई का राशिफल।

    By Shashank Shekhar Bajpai Edited By: Shashank Shekhar Bajpai Updated: Fri, 02 May 2025 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    Monthly Horoscope May 2025 पढ़िए मई 2025 का मासिक राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मई 2025 वृषभ राशि के लिए आत्म-विकास, रिश्तों को फिर से संभालने और आर्थिक समझदारी का महीना है। महीने के मध्य में जब सूर्य आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं, तो वह नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और एक तरोताजा शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पति दूसरे भाव में पहुंच रहे हैं, जो धन, बचत और बोलचाल से जुड़े क्षेत्रों को विस्तार देगा। तीसरे भाव में नीच के मंगल इस ओर संकेत कर रहे हैं कि आपको अपनी बात कहने और दूसरों से संवाद करते समय संयम और समझदारी बरतनी होगी।

    वहीं, ग्यारहवें और बारहवें भाव में स्थित ग्रह आपकी योजनाओं, नेटवर्क और आध्यात्मिक सोच को बल दे रहे हैं। कुल मिलाकर इस महीने की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी हो, लेकिन मध्य के बाद चीजें स्पष्ट होने लगेंगी। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि वृष राशि का मई का राशिफल।

    कामकाज और पेशेवर जीवन में बनेंगे नए मौके

    महीने की शुरुआत में सूर्य बारहवें घर में स्थित हैं, जिससे यह समय बैकएंड या पर्दे के पीछे चल रहे कार्यों, पुराने कार्यों और आत्मनिरीक्षण का है। कोई बात या प्रयास तुरंत फल न दे, तो निराश न हों।

    15 मई के बाद जब सूर्य आपके लग्न में प्रवेश कर रहे हैं, तो आत्मबल, नेतृत्व और लोगों के बीच आपकी उपस्थिति और भी मजबूत होगी। आप अपने प्रोफेशनल स्पेस में ज्यादा दिखेंगे और नए अवसर भी खुलेंगे।

    बुध 7 मई से बारहवें घर में रहेंगे, जिससे सोच में थोड़ी आत्मविश्लेषणात्मक प्रवृत्ति रहेगी। 23 मई से जब बुध आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं, तब आप ज़्यादा स्पष्ट सोचने और बोलने लगेंगे। निर्णयों में परिपक्वता आएगी।

    बृहस्पति 14 मई से जब दूसरे भाव में पहुंच रहे हैं, तो इससे करियर की दिशा और आर्थिक सुरक्षा को लेकर बेहतर फैसले करने में मदद मिलेगी।

    18 मई को राहु दशम भाव में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे करियर में महत्वाकांक्षाएं बल लेंगी। मगर, शॉर्टकट या चालाकी से बचना ही बेहतर होगा।

    लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में होगा फायदा

    महीने का दूसरा भाग विशेष रूप से फायदे का हो सकता है। बृहस्पति का दूसरे घर में गोचर आपकी कमाई, सेविंग्स और लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट को गति देगा। सही फैसलों से लाभ होगा और घर-परिवार या गुरुजनों से सहयोग भी मिल सकता है।

    शुक्र और शनि पूरे महीने ग्यारहवें घर में हैं, जिससे नेटवर्किंग, मित्र सहयोग और रचनात्मक योजनाओं के जरिये आमदनी के रास्ते खुल सकते हैं।

    तीसरे घर में नीच के मंगल इशारा कर रहे हैं कि भाइयों या नजदीकी लोगों के साथ आर्थिक मामलों में बातचीत सोच-समझकर करें। यात्रा से जुड़ी कोई फाइनेंशियल चिंता हो सकती है।

    गले या छाती से जुड़ी शिकायतें हो सकती हैं  

    महीने की शुरुआत में थोड़ी थकान, गले या छाती से जुड़ी शिकायतें, नींद में खलल या हल्का तनाव महसूस हो सकता है। सूर्य और नीच के मंगल का तीसरे भाव में साथ होना इसका कारण बन सकता है। बुध 7 से 23 मई तक बारहवें घर में रहेंगे, जिससे मानसिक थकान या विचारों की अधिकता हो सकती है।

    मगर, 15 मई के बाद जब सूर्य लग्न में प्रवेश कर रहे हैं और बृहस्पति दूसरे भाव में पहुंच रहे हैं, तो ऊर्जा, इम्यूनिटी और मानसिक स्पष्टता में सुधार आने लगेगा। दिनचर्या और आहार को संतुलित बनाए रखना ज़रूरी रहेगा।

    परिवार और रिश्ते में संतुलन बनेगा

    18 मई के बाद जब केतु चौथे घर में पहुंच रहे हैं, तो घर के माहौल में थोड़ी भावनात्मक दूरी या गलतफहमी आ सकती है। इससे पहले, पंचम भाव में स्थित केतु बच्चों या रोमांटिक रिश्तों में भ्रम की स्थिति बना सकते हैं।

    शुक्र और शनि ग्यारहवें घर में होने से परिवार के बड़े, भाई-बहन या पुराने मित्रों से गहरा संवाद हो सकता है।

    तीसरे भाव में नीच का मंगल छोटे भाई-बहनों या पड़ोसियों से संबंधों में थोड़ी टकराहट ला सकता है। हालांकि, महीने के मध्य के बाद सूर्य और बृहस्पति के शुभ गोचर पारिवारिक स्थिरता में संतुलन लाएंगे। आप जिम्मेदार तरीके से इन रिश्तों को संभालेंगे।

    यह भी पढ़ें- Monthly Horoscope May 2025: मेष राशि वालों का करियर और फाइनेंस रहेगा अच्छा, पर्सनल लाइफ करें बैलेंस

    छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी मदद 

    मई विद्यार्थियों के लिए मिला-जुला रहेगा। बृहस्पति पहले और फिर दूसरे घर में आपकी पढ़ाई में गहराई और उद्देश्य दोनों ला सकते हैं। केतु पंचम से चौथे घर में एकाग्रता लाएंगे और इसका असर पढ़ाई पर पड़ सकता है।

    तीसरे घर में नीच का मंगल पढ़ाई में गति तो देगा, लेकिन अस्थिरता भी रह सकती है। 23 मई के बाद जब बुध वृषभ में प्रवेश कर रहे हैं, तब सोच में स्पष्टता और बोलचाल में सहजता आएगी, जो परीक्षा या इंटरव्यू में आपकी मदद करेगी।

    यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope May 2025: तुला राशि को स्वास्थ्य और करियर पर रखना खास फोकस, पढ़िए मासिक राशिफल

    निष्कर्ष

    मई 2025 वृषभ राशि के लिए एक ट्रांजिशन और आत्मविकास का महीना है। शुरूआत थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन महीने के मध्य से चीजें स्पष्ट, मजबूत और स्थिर होती जाएंगी। ग्रहों की चाल आपको अपने भीतर झांकने, फाइनेंस पर नियंत्रण पाने और रिश्तों को बेहतर ढंग से संभालने का संदेश दे रही है। अनुशासन, आत्मबल और बेहतर तरीके से किया गया कम्युनिकेशन ही इस महीने आपकी सबसे बड़ी पूंजी होगी।

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से लिखा गया है। सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।