Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Horoscope May 2025: मीन राशि वाले सोच-समझकर लें फैसला, खर्चों पर करें कंट्रोल, पढ़ें राशिफल

    मीन राशि ( Monthly Pisces Horoscope Prediction 2025 in Hindi) के जातकों को मई 2025 माह में आत्म-अनुशासन व्यक्तिगत परिवर्तन और परिवार के साथ काम में संतुलन बनाने की जरूरत है ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि मीन राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है?

    By Jagran News Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Fri, 02 May 2025 05:14 PM (IST)
    Hero Image
    Monthly Horoscope May 2025 : मीन राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मई 2025 मीन राशि (Monthly Pisces Horoscope Prediction 2025 in Hindi) वालों के लिए थोड़ा भावुक, थोड़ा व्यावहारिक और बहुत ज्यादा परिवर्तनशील महीना रहेगा। ग्रहों की चाल आपको अपने अंदर देखने, रिश्तों को संवारने और करियर को नए नजरिए से देखने के मौके देगी। बृहस्पति का चतुर्थ भाव में गोचर घर-परिवार में सुकून बढ़ाएगा, लेकिन शनि और राहु का आपके लग्न में होना आपको थका सकता है। वहीं, केतु और राहु के नए स्थान परिवर्तन आपके स्वास्थ्य और रिश्तों में हलचल ला सकते हैं। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर ''आनंद सागर पाठक (astropatri.com)'' से जानते हैं कि मीन राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन में बैलेंस बनाना होगा

    मीन राशि के लिए मई 2025 की शुरुआत से ही चीजें धीरे-धीरे बदलने लगेंगी। यह महीना आपसे जिम्मेदारी और आत्मचिंतन दोनों की मांग करेगा। सेहत, करियर और पारिवारिक जीवन यानी तीनों में आपको बैलेंस बनाना होगा।

    यात्रा कर सकते हैं

    महीने की शुरुआत में चीजें थोड़ी धीमी रह सकती हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है। आपके तीसरे घर में सूर्य का गोचर आपको बोलने, लिखने या मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में चमकने का मौका देगा। कोई नई प्रोजेक्ट या छोटी यात्रा भी संभव है, जिससे करियर को दिशा मिल सकती है। 7 से 23 मई तक बुध का प्रभाव संवाद में सुधार लाएगा, तो ये समय है Pitch करने, Ideas रखने और कॉन्फिडेंस से बात करने का।

    पर हां, पंचम भाव में नीच का मंगल थोड़ी दिक्कतें दे सकता है, रचनात्मक सहयोग या टीम वर्क में टकराव संभव है। इस समय धैर्य और डिप्लोमेसी को हथियार बनाना होगा।

    14 मई के बाद बृहस्पति चतुर्थ भाव में घरेलू या रियल एस्टेट से जुड़ी नौकरियों में फायदा हो सकता है। घर से काम करने वाले को भी पॉजिटिव मूवमेंट मिलेगा।

    सोच-समझकर कदम उठाएं

    महीने के पहले हिस्से में सोच-समझकर कदम उठाना जरूरी होगा। आपके दूसरे भाव में सूर्य और बुध आर्थिक प्लानिंग के लिए अच्छे हैं, लेकिन साथ ही आठवें घर पर इनकी दृष्टि अप्रत्याशित खर्चे भी ला सकती है।

    कोशिश करें कि कोई बड़ा फैसला जल्दबाज़ी में न लें। निवेश करने से पहले सही सलाह लें। महीने के मध्य में जब बृहस्पति चतुर्थ भाव में आएगा, तो संपत्ति या घर से जुड़ी योजनाएं बेहतर होंगी। 18 मई को केतु के छठे घर में प्रवेश से कुछ पुराने कर्ज या हेल्थ खर्च उभर सकते हैं। इसीलिए महीने की शुरुआत में ही बजट बनाना और खर्चों पर नियंत्रण रखना फायदेमंद रहेगा।

    सात्विक खानपान से सेहत रहेगी अच्छी

    सेहत इस महीने आपके लिए एक वेक-अप कॉल की तरह काम करेगी। लग्न में शनि और राहु आपको थोड़ी थकावट, मानसिक भ्रम या इम्यून सिस्टम से जुड़ी दिक्कतें दे सकते हैं। वहीं पंचम भाव का नीच का मंगल इमोशनल अप-डाउन और स्ट्रेस को बढ़ा सकता है। 18 मई के बाद जब राहु बारहवें भाव में और केतु छठे में प्रवेश करेगा, तब नींद, पाचन और पुरानी हेल्थ इश्यूज पर ध्यान देना जरूरी होगा। इस समय नियमित दिनचर्या, योग, ध्यान और सात्विक खानपान आपके सबसे बड़े दोस्त होंगे।

    यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope May 2025: मई में धनु राशि वालों की सेहत रहेगी अच्छी, कोराबार में होगा लाभ, पढ़ें राशिफल

    रिश्तों में आएगी मिठास

    भावनाएं आपको पारिवारिक रिश्तों में बांध सकती हैं। कभी प्यार से, तो कभी टकराव से। 14 मई से बृहस्पति का चतुर्थ भाव में गोचर घर की शांति और आपसी रिश्तों में मिठास लाएगा। आप घर को सुंदर बनाने या परिवार के साथ समय बिताने में रुचि दिखाएंगे। हालांकि, पंचम भाव में मंगल बच्चों या छोटे भाई-बहनों के साथ मतभेद की वजह बन सकता है। ऐसे में क्रोध की जगह संवाद को प्राथमिकता दें।

    लग्न में शुक्र आपको आकर्षक बनाएगा। इससे आप रिश्तों में भावनाएं खुलकर जाहिर कर पाएंगे। महीने के अंत में शुक्र का मेष राशि में गोचर आपको अपने मन की बात कहने में मदद देगा।

    डगमगा सकती है एकाग्रता

    महीने की शुरुआत में एकाग्रता थोड़ी डगमगा सकती है। इसकी वजह है पंचम भाव में नीच का मंगल। पढ़ाई में मन भटक सकता है, लेकिन प्रथम भाव में शनि आपको अनुशासन की याद दिलाता रहेगा। 23 मई के बाद बुध का प्रभाव लेखन, बोलने और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को सपोर्ट करेगा।

    बृहस्पति का चतुर्थ भाव में गोचर खासकर साइकोलॉजी, लिटरेचर, फिलोसोफी या हुमानिटीज से जुड़े छात्रों को नई दिशा देगा। इस समय पढ़ाई घर से करना भी अच्छा रहेगा।

    मीन राशि के लिए मई महीने का निष्कर्ष

    मीन राशि के लिए मई 2025 आत्म-खोज, सेहत और पारिवारिक संतुलन का महीना है। जहां एक ओर स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है, वहीं करियर और रिश्तों को समझदारी से संभालने की भी जरूरत है। आत्म-अनुशासन, पॉजिटिव सोच और एक स्पष्ट विचार ही आपको इस महीने सफलता की ओर ले जाएंगे।

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है, सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।