Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Horoscope May 2025: कुंभ राशि वालों को करियर में मिलेगी सफलता, लेकिन रिश्ते और पैसे में होशियारी है जरूरी

    मई 2025 में कुंभ राशि (Monthly Aquarius Horoscope Prediction 2025 in Hindi) के लिए आत्म-समझ रचनात्मकता और करियर में ग्रोथ के नए मौके आएंगे लेकिन रिश्तों और फाइनेंशियल फैसलों में सूझ-बूझ दिखानी होगी। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि कुंभ राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है?

    By Jagran News Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Fri, 02 May 2025 04:32 PM (IST)
    Hero Image
    Monthly Horoscope May 2025 : कुंभ राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मई का महीना कुंभ राशि (Monthly Aquarius Horoscope Prediction 2025 in Hindi) वालों के लिए कुछ नए अध्यायों की शुरुआत लेकर आया है। महीने की शुरुआत कम्युनिकेशन, ट्रैवल और नए आइडियाज के साथ होती है। एक ऐसा टाइम जब आप दूसरों को अपने विचारों से इम्प्रेस कर सकते हैं। जैसे-जैसे मई आगे बढ़ेगा, फोकस घर-परिवार और पर्सनल कम्फर्ट की तरफ शिफ्ट होगा।14 मई को बृहस्पति पंचम भाव में आ जाएगा, जिससे आपकी क्रिएटिविटी, रोमांस और पढ़ाई में नयापन आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 मई को राहु आपके लग्न में और केतु आपके संबंधों के भाव में गोचर करेंगे। यह वह समय है जब बहुत कुछ बदल सकता है, जिसे आपने अब तक गंभीरता से नहीं लिया था। अब समय है कि आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आएं, पर्सनल और प्रोफेशनल बैलेंस बनाए रखें और इमोशंस को स्मार्टली हैंडल करें। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर ''आनंद सागर पाठक (astropatri.com)'' से जानते हैं कि कुंभ राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है?

    मई माह बदलाव और मैच्योरिटी का है कॉम्बो

    मई 2025 आपके लिए एक दिलचस्प रोलरकोस्टर है, जिसमें कभी आत्मचिंतन की गहराई है, तो कभी करियर में स्पॉटलाइट का मजा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, लेकिन उसका सही फायदा तभी होगा जब आप अपनी फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी और रिश्तों की परतों को गंभीरता से समझें। ग्रहों की चाल बता रही है कि ये महीना बदलाव और मैच्योरिटी का कॉम्बो है।

    सेल्स, मार्केटिंग, मीडिया के लिए शानदार समय

    महीने की शुरुआत आपके लिए नए कम्युनिकेशन चैनल्स खोल रही है। तृतीय भाव में सूर्य और फिर बुध का होना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी बातों का असर बढ़ेगा। चाहे वह जॉब इंटरव्यू हो, टीम मीटिंग हो या सोशल मीडिया। 7 मई से 23 मई तक बुध की पोजीशन बताती है कि आप अपने आइडियाज को बड़ी आसानी से प्रेजेंट कर पाएंगे। ये समय खासकर सेल्स, मार्केटिंग, मीडिया या राइटिंग से जुड़े लोगों के लिए शानदार है।

    15 मई के बाद जब सूर्य चौथे घर में आएंगे और करियर भाव पर दृष्टि डालेंगे, तो होम-बेस्ड वर्क, पारिवारिक बिजनेस या रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को फायदा हो सकता है। अगर आप ऑफिस रिनोवेशन, शिफ्टिंग या वर्क फ्रॉम होम में बदलाव की सोच रहे हैं, तो यह टाइम सही रहेगा।

    प्रोफेशनल फ्रंट पर शांति बनाए रखें

    बृहस्पति 14 मई को आपके पंचम भाव में आएंगे। इससे क्रिएटिव फील्ड, लीडरशिप और स्टार्टअप्स में लगे लोगों को जबरदस्त ग्रोथ मिल सकती है। बस एक बात ध्यान रखें। नीच का मंगल आपके छठे भाव में है, जिससे ऑफिस पॉलिटिक्स या छुपी टेंशन उठ सकती है। टकराव से बचें और प्रोफेशनल फ्रंट पर शांतिपूर्ण तरीका अपनाएं।

    सेविंग्स से होगा फायदा

    फाइनेंस के लिहाज से महीने की शुरुआत अच्छी है। शनि और शुक्र की पोजीशन से सेविंग्स, स्थिरता और बोलचाल में समझदारी बनी रहती है। पारिवारिक संपत्ति या सेविंग्स से कोई बेनिफिट भी मिल सकता है। बृहस्पति के पंचम भाव में आने से शेयर मार्केट, क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स या पार्ट-टाइम जॉब्स से कुछ एक्स्ट्रा इनकम आ सकती है, लेकिन 18 मई के बाद राहु आपके पहले भाव में आएंगे, जिससे आप फाइनेंशियल फैसलों में ज्यादा रिस्की हो सकते हैं।

    केतु सातवें घर में है, जिससे साझेदारी वाले मामलों में क्लैरिटी की कमी रह सकती है। इसलिए महीने के सेकेंड हाफ में कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट सोच-समझकर करें और जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हेल्दी डाइट है जरूरी

    छठे भाव में नीच का मंगल। यानी हेल्थ को लेकर सचेत रहना जरूरी है। थकान, इन्फेक्शन या माइंड-बॉडी स्ट्रेस जैसे मुद्दे सामने आ सकते हैं। इस महीने रेगुलर रूटीन, स्लीप साइकल और हेल्दी डाइट बहुत जरूरी हैं। राहु जब आपके लग्न में आएंगे, तो कुछ समय के लिए स्ट्रेस-ट्रिगर बिहेवियर बढ़ सकता है।

    इस दौरान अपनी बॉडी की जरूरतों को नजरअंदाज न करें। शनि की दृष्टि खाने-पीने और बातों में अनुशासन सिखा रही है। यानी ओवरईटिंग, ओवरटॉकिंग या रिएक्टिव बिहेवियर से थोड़ा बचें, तो आप बेहतर महसूस करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope May 2025: मई में धनु राशि वालों की सेहत रहेगी अच्छी, कोराबार में होगा लाभ, पढ़ें राशिफल

    गेट-टुगेदर जैसे प्लान बन सकते

    महीने के मध्य में घर-परिवार से जुड़ी चीजें फोकस में आ जाएंगी। सूर्य और बुध के चौथे घर में आने से घर के रिनोवेशन, डेकोरेशन या फैमिली गेट-टुगेदर जैसे प्लान बन सकते हैं। बृहस्पति की नजर से फैमिली में पॉजिटिव बातचीत और समझदारी बढ़ेगी, लेकिन 18 मई के बाद,

    जब केतु आपके सातवें भाव में और राहु पहले भाव में आएंगे, तब पर्सनल रिलेशनशिप्स में थोड़ा इमोशनल डिस्टेंस या मिसकम्युनिकेशन हो सकता है। आपको खुद से ये पूछना पड़ेगा कि क्या आप सुनते ज्यादा हैं या बोलते? बैलेंस और इम्पैथी इस समय आपके सबसे बड़े साथी होंगे।

    पढ़ाई के लिए यह समय है गोल्डन

    14 मई के बाद जब बृहस्पति पंचम भाव में आएंगे। तब पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए ये समय गोल्डन हो सकता है। क्रिएटिव, रीसर्च या कॉम्पिटिटिव फील्ड्स में तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स खुद को ज्यादा फोकस्ड पाएंगे। महीने की शुरुआत राइटिंग, डिबेट और एकेडमिक प्रेजेंटेशन के लिए सही है,

    जबकि दूसरा भाग डीप स्टडी, इमोशनल अंडरस्टैंडिंग और सब्जेक्ट के साथ जुड़ाव बढ़ाता है। 23 मई के बाद का ट्रांजिशन खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा रहेगा जो थेसिस, लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स या मनोविज्ञान जैसे विषयों से जुड़े हैं।

    कुंभ राशिफल के लिए मई महीने का निष्कर्ष

    मई 2025 कुंभ राशि के लिए इमोशनल ग्रोथ और प्रोफेशनल फोकस का महीना है। करियर और पर्सनल डेवलपमेंट में नई दिशाएं खुलेंगी, लेकिन रिश्तों और पैसों को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा।

    सफलता का फॉर्मूला बैलेंस, स्ट्रेटजी और इमोशनल समझ है। अगर आपने बदलावों को ओपन माइंड से स्वीकार किया, तो महीने के अंत तक आप खुद को ज्यादा सशक्त और क्लियर महसूस करेंगे।

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।