Monthly Horoscope May 2025: कन्या राशि को नए काम का मिलेगा ऑफर, एग्जाम होंगे पास, पढ़ें राशिफल
मई 2025 कन्या राशि (Monthly Horoscope May 2025) वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है। परिवार और स्वास्थ्य में किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि कन्या राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है?
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मई का महीना कन्या राशि के लिए शिक्षा, सेहत, कारोबार समेत आदि क्षेत्रों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस महीने कन्या राशि के लिए बातों को समझने, करियर में आगे बढ़ने और कुछ रिश्तों को नए नजरिए से देखने का समय है। ग्रहों की चाल ऐसी है कि आप अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर दोबारा सोचेंगे। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि कन्या राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है?
नए काम का मिलेगा ऑफर
18 मई तक केतु कन्या ही राशि में विराजमान है। इसका मतलब है कि आप अंदर से थोड़ा अलग-थलग महसूस कर सकते हैं। इस समय आप ये सोच सकते हैं कि असल में आपको क्या चाहिए और आपकी असली अहमियत क्या है।
महीने के बीच में जैसे ही बृहस्पति दसवें भाव में आएगा, करियर से जुड़ी चीजें तेजी से आगे बढ़ेंगी। हो सकता है कि कोई अच्छी जिम्मेदारी या नया मौका मिले। मंगल इस समय आपके ग्यारहवें भाव में रहेगा। यानी आपकी प्लानिंग और लक्ष्य पूरे जोश में रहेंगे। एक बात का ध्यान रखें कि इस समय रिश्तों में कही गई बात को लेकर थोड़ी उलझन हो सकती है, इसलिए बातचीत में थोड़ी सावधानी रखें। कुल मिलाकर, मई का महीना किसी चीज को एक नए नजरिए से देखने का है। कोशिश करें कि आप लंबे समय तक काम आने वाले फैसले लें और अपनी तरक्की को स्थिरता के साथ जोड़ें।
मई 2025 आपके लिए खुद पर ध्यान देने वाला महीना हो सकता है। इस वक्त आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में सफल होंगे। करियर की दिशा में बहुत कुछ अच्छा हो सकता है, लेकिन पर्सनल लाइफ और हेल्थ को लेकर थोड़ा एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ेगी।
मिल सकती है कोई जिम्मेदारी
महीने की शुरुआत में आपके रिश्तों और पार्टनरशिप से जुड़े घर में काफी हलचल रहेगी। शुक्र, बुध, शनि और राहु सातवें घर में प्रवेश करेंगे। इससे आप अपने क्लाइंट्स और बिजनेस पार्टनर्स को लेकर थोड़ा उलझन में रह सकते हैं। अगर कोई डील या मीटिंग पेंडिंग है, तो उसे बहुत सोच-समझकर खत्म करें। 7 मई को जब बुध आठवें घर में प्रवेश करेंगे, तब आप थोड़ा इनसाइड मोड में आ सकते हैं। अगर आप इंश्योरेंस, टैक्स, या रिसर्च जैसे कामों में हैं, तो आपके लिए ये समय काफी पॉजिटिव रहेगा।
14 मई को जब बृहस्पति आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे, तो समझिए गेम बदलने वाला है। अब आने वाले कई महीनों तक आपकी मेहनत और पर्सनल ग्रोथ का असर सीधे आपकी पहचान और पोजीशन पर दिखेगा। अगर आप प्रमोशन, गवर्नमेंट रोल या किसी बड़ी जिम्मेदारी की तैयारी में है, तो ये टाइम आपके लिए गोल्डन है।
15 मई से जब सूर्य नवम भाव में प्रवेश करेंगे और फिर 23 मई को बुध भी वहीं प्रवेश करेंगे, तब आपको दूर की सोच और बाहर की दुनिया से कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। हो सकता है कि आपको कोई प्रोजेक्ट या स्टडी से जुड़ा ऑफर मिले। इस समय को प्लानिंग, लर्निंग और लॉन्ग टर्म गोल्स सेट करने में जरूर यूज करें।
सोच विचार कर इन्वेस्टमेंट करें
महीने की शुरुआत में आपके फाइनेंशियल जोन में कुछ तनाव रह सकता है। जब सूर्य आठवें घर में प्रवेश करेंगे, तो अचानक खर्चे या शेयर/बीमा जैसे मामलों में दिक्कतें आ सकती हैं। इस कारण आपको खर्चों की लिस्ट पर नजर रखनी होगी और किसी भी नई इन्वेस्टमेंट से पहले अच्छे से सोच लेना होगा।
महीने के मिड तक आते-आते चीजें कुछ बेहतर होंगी, जब सूर्य और फिर बुध नवम भाव में प्रवेश करेंगे। यहां से आपको लोन, लीगल मैटर या एडवाइजरी के जरिए कुछ फायदे मिल सकते हैं।
मंगल ग्यारहवें भाव में रहेंगे, जिससे पैसा कमाने की भूख तो बढ़ेगी, लेकिन मंगल दुर्बल स्थिति में हैं, इसलिए किसी फ्रेंड के कहने पर पैसा लगाना या बिना रिसर्च किए कोई बड़ा खर्चा करना आपको नुकसान भी दे सकता है।
सेहत का रखें ध्यान
केतु कन्या राशि में रहेंगे और सातवें-आठवें घर में है। इससे थोड़ी थकावट, नींद की कमी या माइंड में ओवरथिंकिंग जैसी समस्या बन सकती है। इस टाइम में आपको “स्लो डाउन” करना पड़ेगा। वरना स्ट्रेस बढ़ सकता है।
18 मई के बाद जब केतु बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे, तब चीजे थोड़ी स्मूथ हो जाएंगी। आपको मेडिटेशन, म्यूजिक, नींद या अकेले में टाइम बिताने से काफी राहत मिलेगी। साथ ही, ये समय अंदर से खुद को हील करने का भी है।
ट्रिप का बनेगा प्लान
रिश्तों की बात करें तो ये महीना आपको इमोशनली हो सकता है। जब शनि और राहु सप्तम भाव में रहेंगे, तब पार्टनर या करीबी लोगों से बहस या गलतफहमियां हो सकती हैं। इसलिए इस वक्त अगर कोई बात दिल में है, तो उसे साफ तरीके से और शांत दिमाग से कहें।
मई के मध्य में जब सूर्य और बुध तीसरे घर पर दृष्टि डालेंगे, तब भाई-बहन, करीबी दोस्तों से बातचीत सुधर सकती है। किसी छोटी ट्रिप या साथ मिलकर कोई चीज करने से बॉन्डिंग फिर से बन सकती है। 18 मई के बाद जब केतु बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे, तब इमोशनली थोड़ा डिस्टेंस बन सकता है।
किसी कोर्स करने का बनेगा प्लान
छात्रों के लिए मई के महीने की शुरुआत थोड़ी स्लो रहेगी। मन इधर-उधर भटक सकता है और पढ़ाई में मन लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप रिसर्च, मनोविज्ञान या इन्वेस्टिगेशन जैसे सब्जेक्ट्स में हैं, तो आपकी ग्रोथ का टाइम है।
14 मई को जब बृहस्पति दशम भाव में प्रवेश करेंगे, तब आप पढ़ाई में फिर से फोकस कर सकेंगे और 23 मई को जब बुध नवम भाव में प्रवेश करेंगे, तब आप बड़े गोल्स के लिए फिर से प्लानिंग शुरू करेंगे। जैसे कोई एग्जाम क्लियर करना, विदेश में पढ़ाई या कोई कोर्स करना।
यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope May 2025: कैसा रहेगा मकर राशि वालों के लिए मई का महीना? रखें इन बातों का ध्यान
ऐसा रहेगा मई का महीना
मई 2025 एक ऐसा महीना है जब आपकी सोच, आपकी दुनिया को रीडिजाइन कर सकती है। करियर और फाइनेंस के मौके आ रहे हैं, लेकिन साथ ही खुद पर, हेल्थ पर और रिश्तों पर भी ध्यान देना उतना ही जरूरी है। अगर आप अंदर और बाहर दोनों जगह बैलेंस बना लेते हैं, तो महीना का महीना आपकी जिंदगी में एक पॉजिटिव टर्निंग पॉइंट बन सकता है।
यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope May 2025: मई में धनु राशि वालों की सेहत रहेगी अच्छी, कोराबार में होगा लाभ, पढ़ें राशिफल
यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से लिखा गया है। सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।