सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
फूफेरे भाई के साथ काशीपुर से रामनगर की ओर जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक फूफेरे भाई थे, जो भूसी का व्यापार करते थे।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के ठाकुरद्वारा तहसील के मोहद्दीपुर गांव निवासी नसरत (23 वर्ष) पुत्र असगर अली पिछले काफी समय से काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के बाबरखेड़ा में अपनी बुआ के घर के पास रह रहा था।
पढ़ें-नैनीताल में दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चार की मौत
नसरत बुआ के बेटे मोनिस (19 वर्ष) नबी हसन के साथ भूसी की ठेकेदारी करता था। उन्होंने गत रात भूसी लाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली रामनगर भेज दी।
पढ़ें: हरिद्वार से देहरादून के बीच बड़ा हादसा टला, चालक ने दिखाई सूझबूझ
इसके बाद नसरत बाइक से बुआ के बेटे मोनिस के साथ रामनगर जा रहा था। आधी रात के बाद करीब ढाई बजे रास्ते में रामनगर रोड स्थित केलामोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
पढ़ें: देहरादून में बस ने छात्रों को कुचला, एक की मौत
इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें-उत्तरकाशी में बोलेरो खाई में गिरी, दस घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।