ट्रक का स्टेयरिंग फेल, चालक ने किया यह काम...
पिथौरागढ़ जिले के गणाईगंगोली उस समय हादसा होने से टल गया, जब एक ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। चालक ने तुरंत हैंडब्रैक लगाए, जिससे ट्रक खाई की ओर लटक गया।
गणाईगंगोली, [जेएनएन]: हल्द्वानी से राईआगर का सामान लेकर आ रहे एक ट्रक का जोलियाखेत में पास स्टेयरिंग फेल हो गया। चालक द्वारा हैडब्रेक लगाए जाने पर आगे के पहिये के मिट्टी में धंसने ट्रक खाई में गिरने से बच गया।
मंगलवार को ट्रक ( यूके 04 सीए 0708) हल्द्वानी से सामान लेकर राईआगर को आ रहा था। राईआगर से लगभग 30 किमी पीछे जौलियाखेत के पास अचानक ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। इस स्थान पर सड़क संकरी है एक तरफ पहाड़ तो दूसरी तरह गहरी खाई है।
पढ़ें-अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत; दो गंभीर
चालक ने हैडब्रैक लगाया तो खाई की तरफ जा रहे ट्रक का अगला पहिया जमीन में धंस गया। जिसके चलते ट्रक सड़क किनारे खाई की तरफ लटक गया। चालक कमल भंडारी ने ट्रक से छलांग मार दी। ट्रक में दाल, चावल, गुड़, मिश्री आदि सामान लदा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।