Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में एक मौत, दो घायल; रात भर पड़े रहे खाई में

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 01:13 PM (IST)

    देर रात कार खाई में गिर गई। एक की मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य घायल हो गए। पूरी रात घायल और मृतक कार में ही पड़े रहे। हादसे की खबर घंटो बाद तब मिली जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले।

    नैनीताल, [जेएनएन]: नैनीताल जनपद में सरोवर नगरी की सैर के बाद लौट रहे हल्द्वानी के युवकों कार समेत खाई में जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी घायल हो गए।
    हादसे की सूचना सुबह तब लगी जब सुबह मॉर्निंग पर निकले ग्राम प्रधान हिमांशु पांडेय ने जब गाड़ी देखी। घायल रात भर खाई में पड़े रहे। सुबह छह बजे सूचना पर ज्योलिकोट के चौकी प्रभारी मनवर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, और ग्रामीणों की मदद से घायलों व मृतक के शव को खाई से सड़क तक पहुंचाया। दोनों घायल 36 वर्षीय राजेंद्र जोशी पुत्र भुवन जोशी, 35 साल के दिनेश महरा पुत्र चन्दन महरा दोनों निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी को 108 आपातकालीन वाहन से अस्पताल भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बोलेरो खाई में गिरी, दो युवक घायल
    मृतक महिपाल सिंह भी देवलचौड़ का निवासी है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया। घटनास्थल जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर है। एक घायल दिनेश टेम्पो चालक है। अस्पताल से राजेंद्र जोशी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मृतक महिपाल के पिता युको बैंक प्रबंधक हैं, जबकि मृतक ऑटो चालक है।

    पढ़ें: सड़क से 50 मीटर नीचे गिरी कार, इस संयोग से बची जान

    पढ़ें-साइकिल पर कार ने मारी टक्कर, बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत

    पढ़ें-बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, तीन की मौत; 24 गंभीर

    पढ़ें-खाई में गिरते ही जीप के उड़े परखच्चे, युवती समेत छह घायल