खाई में गिरते ही जीप के उड़े परखच्चे, युवती समेत छह घायल
अल्मोड़ा जनपद में यात्रियों से भरी जीप गहरी खाई में गिर गई। जमीन को छूते ही जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल 6 यात्रियों में से दो की हालत गंभीर है।
रानीखेत, [जेएनएन]: अल्मोड़ा जनपद में वलमरा गैरखेत मासी मोटर मार्ग पर असंतुलित होकर एक जीप गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवती समेत छह लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा वलमरा गैरखेत मासी मोटर मार्ग पर तमडोंन के समीप हुआ। यात्रियों से भरी जीप असंतुलित होकर खाई में पलट गई। तकरीबन पचास मीटर गहरी खाई में गिरने से वाहन के परखच्चे उड गये।
पढें: यात्रियों से भरी जीप नदी में गिरी, दो भाइयों समेत सात की मौत
दुर्घटना में वाहन चालक पूरन सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी वलमरा, भगत सिंह पुत्र सुदाना सिंह, गोपाल सिंह पुत्र हयात सिंह, चिराग पुत्र मानसिंह, हेमंत पुत्र रूप सिंह व पिंकी पुत्री मानसिंह सभी तमाढौन (सभी जनपद अल्मोड़ा निवासी) घायल हो गए।
पढ़ें: बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
घटना की सूचना मिलते ही गांव के पृथ्वीपाल सिंह, रूप सिंह, जगत सिंह, हर सिंह व विजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला गया और निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल वाहन चालक पूरन सिंह व भगत सिंह को हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।