Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस ने बाइक को मारी टक्‍कर, युवक की मौत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 06:02 AM (IST)

    रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक बस ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    रुड़की, [जेएनएन]: भगवानपुर में देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    पुलिस के अनुसार, शुभम सैनी (25 वर्ष) पुत्र कुंवर पाल निवासी कलसिया थाना बेहट सहारनपुर (यूपी) किशनपुर गांव भगवानपुर थाना में वेल्डिंग की दुकान चलता था और किशनपुर में ही किराये के मकान में रहता था। दीपावली के पर्व पर वह अपने गांव गया था। आज सुबह वह बाइक से लौट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, तीन की मौत; 24 गंभीर

    सुबह करीब नौ बजे भगवानपुर में देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौक पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया। वहीं, दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    पढ़ें-साइकिल पर कार ने मारी टक्कर, बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत