बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रुड़की, [जेएनएन]: भगवानपुर में देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, शुभम सैनी (25 वर्ष) पुत्र कुंवर पाल निवासी कलसिया थाना बेहट सहारनपुर (यूपी) किशनपुर गांव भगवानपुर थाना में वेल्डिंग की दुकान चलता था और किशनपुर में ही किराये के मकान में रहता था। दीपावली के पर्व पर वह अपने गांव गया था। आज सुबह वह बाइक से लौट रहा था।
पढ़ें-बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, तीन की मौत; 24 गंभीर
सुबह करीब नौ बजे भगवानपुर में देहरादून हाईवे पर करौंदी गांव के पास एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौक पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया। वहीं, दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।