Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार ट्रक के सामने आ गई लोमड़ी, तभी हुआ ऐसा कि...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 06:04 AM (IST)

    रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर उपराड़ी के समीप तेज रफ्तार ट्रक (डंपर) के सामने अचानक लोमड़ी आ गई। इससे असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया।

    रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर उपराड़ी के समीप तेज रफ्तार ट्रक (डंपर) के सामने अचानक लोमड़ी आ गई। इससे असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। गनीमत यह रही कि चालक और हेल्पर को मामूली चोट आई।
    हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर गगास (द्वाराहाट) के लिए रवाना हुआ डंपर यूके 04 सीए 7325 उपराड़ा के समीप पहुंचा हा था कि अचानक सामने एक लोमड़ी आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरी, चार की मौत; दो गंभीर
    एकाएक सामने से आई लोमड़ी को बचाने के लिए चालक ने ब्रेक मारे डंपर असंतुलित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर ही पलट गया। हादसे में वाहन चालक पंकज सिंह पुत्र रघुवर सिंह तथा हेल्पर भुवन राम पुत्र महेशी राम दोनों निवासी दसौली (बागेश्वर) को मामूली चोट आई। दुर्घटना के बाद सड़क बंद होने से कुछ देर जाम भी लगा रहा।
    पढ़ें: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मातम

    पढ़ें: ट्रेन से टकराए युवती और बच्ची, एक की मौत; दूसरी गंभीर

    पढ़ें: उत्तरकाशी में कार खाई में गिरी, युवक की मौत, दो घायल