ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मातम
एक युवक काम से वापस घर लौट रहा था। तभी पीछे से एक बेकाबू टैक्टर ने उसे कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ...और पढ़ें

काशीपुर, [जेएनएन]: काम से घर लौट रहा एक युवक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है।
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के स्वार टांडा बादली धीमरखेड़ा का रहने वाला सुखवीर (22 वर्ष) पुत्र अमर सिंह उधमसिंह नगर स्थित काशीपुर में पेंटिंग का काम करता है। शाम को वह काम पूरा कर घर बाइक जा रहा था।
पढ़ें: उत्तरकाशी में कार खाई में गिरी, युवक की मौत, दो घायल
अलीगंज बस अड्डे के पास बाइक खड़ी कर साथी हरिकिशोर का इंतजार कर रहा था। उसका साथी एटीएम से पैसे निकाल रहा था। तभी पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
पढ़ें-उत्तराखंड: कार अलकनंदा नदी में गिरी, बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों की मौत
ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आकर उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज परिजनों को सूचना दी और ट्रैक्टर कब्जे में लिया। घटना से परिवार में मातम छा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।