बदरीनाथ जा रहे दिल्ली पुलिस के तीन जवानों की हादसे में मौत
शनिवार देर रात देवप्रयाग के पास एक कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन दिल्ली पुलिस के जवान हैं। ये सभी दिल्ली से बदरीनाथ जा ...और पढ़ें

टिहरी, [जेएनएन]: शनिवार देर रात देवप्रयाग के पास एक कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन दिल्ली पुलिस के जवान हैं। ये सभी दिल्ली से बदरीनाथ जा रहे थे। रात को मौके पर पहुंच पुलिस ने शव खाई से निकाले।
पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात 11 से 11.30 बजे के बीच हुआ। वहां से गुजर रहे वाहन चालक ने पुलिस को फोन पर खाई में गिरे होने की सूचना दी। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से शव खाई से निकाले। परिचय पत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई।
पढ़ें: बाइक से घर लौट रहा था युवक कार ने मारी टक्कर; अस्पताल में हुई मौत
मृतकों में विजेंद्र नागर पुत्र रूप सिंह नागर (56 वर्ष) निवासी ग्राम बंबाबड़ थाना बादलपुर जिला गौतम बुद्धनगर नोएडा (उत्तर प्रदेश), अरविंद कुमार (39 वर्ष) पुत्र बिंदेश्वरी निवासी तीसरी मंजिल निकट पुलिस लाइन किंग्सवे कैंप (दिल्ली), योगेश प्रसाद गौड़ (45 वर्ष) पुत्र स्व. ओमप्रकाश गौड़ निवासी तिलोकरी कालोनी नई दिल्ली और ऋषिपाल चंदेल (45 वर्ष) पुत्र स्व. दयाराम निवासी ग्रेटर नोएडा थाना कासना जिला गौतम बुद्धनगर (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
पढ़ें: हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराया हाथी, आठ घंटे बाद हुई मौत
इनमें से विजेंद्र नागर, अरविंद कुमार और योगेश प्रसाद गौड़ दिल्ली पुलिस में जवान थे, जबकि ऋषिपाल चालक बताया जा रहा है। देवप्रयाग के थाना प्रभारी विनोद राणा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।