Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चार की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 06:28 PM (IST)

    नैनीताल-भवाली मार्ग की पाइंस के पास कार के खाई में गिरने से दिल्ली के चार पर्यटकों की मौत हो गई। गत शाम के इस हादसे की सूचना पुलिस को देर रात लगी।

    नैनीताल, [जेएनएन]: नैनीताल से करीब पांच किलोमीटर आगे पाइंस के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद खाई से चारों पर्यटकों के शव बाहर निकाला लिए गए हैं।
    हादसा नैनीताल-भवाली रोड पर पाइंस के पास आधी रात के बाद करीब दो बजे हुआ। इको स्पोर्टस फोर्ड कार के करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात को खाई में उतरना काफी मुश्किल भरा काम था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ट्रक का स्टेयरिंग फेल, चालक ने किया यह काम...

    तभी से तल्लीताल के एसओ प्रमोद पाठक, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी मनवर सिंह करीब दो दर्जन एसडीआरएफ, पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ रेस्क्यू में जुट गए।

    पढ़ें-उत्तरकाशी में बोलेरो खाई में गिरी, दस घायल
    इस खाई में खड़ी चट्टान है। ऐसे में गहरी खाई से शव निकालने में भी रेस्क्यू टीम को दिक्कत आ रही है। दोपहर करीब दो बजे तक चारों के शव बाहर निकाल लिए गए। चारों युवकों की उम्र करीब बाइस से पच्चीस साल के बीच बताई जा रही है।

    पढ़ें: देहरादून में बस ने छात्रों को कुचला, एक की मौत
    अभी इन युवकों से मिले परिचय पत्र के आधार पर तीन की ही पहचान हो सकी। इनमें अंशु कुमार पुत्र मुकेश निवासी ए 140 उत्तराखंड एन्क्लेव नाथुपुर बोराड़ी दिल्ली, नितिन शर्मा पुत्र लाजपत शर्मा निवासी राजापार्क रानीबाग दिल्ली, राहुल चौधरी पुत्र के चौधरी राजीव नगर दिल्ली शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
    पढ़ें-अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत; दो गंभीर

    पढ़ें: हरिद्वार से देहरादून के बीच बड़ा हादसा टला, चालक ने दिखाई सूझबूझ