Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार से देहरादून के बीच बड़ा हादसा टला, चालक ने दिखाई सूझबूझ

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 04:19 PM (IST)

    देहरादून और हरिद्वार हाइवे के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क पर पलटने से बचा लिया।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। लेकिन, गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ के साथ ट्रक को हाईवे पर पलटने बचा लिया। चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रक रोका। लेकिन ट्रक के हाइवे पर खड़े रहने से जाम की स्थिति जरूर हो गई।
    सुबह करीब पौने दस बजे एक ट्रक माल लेकर हरिद्वार से देहरादून जा रहा था। जैसे ही ट्रक शंकराचार्य चौक के पास पहुंचा तो यहां बने गड्ढे में ट्रक का टायर में कुछ गड़बड़ हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ट्रक का स्टेयरिंग फेल, चालक ने किया यह काम...
    कुछ ही देर में ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित हो गया। इतने में ही चालक ने ट्रक को तुरंत ही गड्ढे से बाहर निकलकर आयरिस पुल के पास एमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था और ट्रक पुल से नीचे भी गिर सकता था।

    पढ़ें-अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत; दो गंभीर
    ट्रक का टायर फटने के चलते ट्रक पुल के एक छोर पर ही खड़ा हुआ है। जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए देहरादून से आने वाले वाहनों को बैरागी कैंप के पास स्थित पुल से गुजारा गया।

    पढ़ें-ट्रक ने बाइक पर मारी टक्कर, महिला की मौत

    पढ़ें-सड़क हादसे में एक मौत, दो घायल; रात भर पड़े रहे खाई में

    पढ़ें: देहरादून में बस ने छात्रों को कुचला, एक की मौत