Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस चिकित्सक की धमनियों में खून बन बह रही सेवाभाव

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 05:05 AM (IST)

    काशीपुर के गिरीताल निवासी डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने जब बीमारी की हालत में ससुर को देखा तो उनकी सोच ही बदल गई। अब वह गरीब मरीजों की सेवा को ही अपना कर्म मानते हैं।

    इस चिकित्सक की धमनियों में खून बन बह रही सेवाभाव

    काशीपुर, [अरविंद कुमार सिंह]: जब अमीर बनने की होड़ में लोग शॉर्टकट अपनाने से भी परहेज न करते हों, तब शहर के एक निजी अस्पताल का गरीब मरीजों के प्रति सेवा भाव समाज को सोचने के लिए मजबूर करता है। इस अस्पताल में गरीब मरीजों का निश्शुल्क डायलिसिस किया जाता है। ऐसा भी कह सकते हैं कि यहां सेवा का भाव मरीजों की धमनियों में रक्त बनकर बहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्सान में सेवा और संवेदना का भाव हो तो धन इसमें कहीं आड़े नहीं आता। मदद में पल्लू से कितना खर्च हो रहा है, इसका भी हिसाब-किताब नहीं रखा जाता। दरअसल, जिंदगी में कभी-कभार ऐसी घटना हो जाती है, जिससे खुद की सोच के साथ ही दूसरों की जिंदगी भी बदल जाती है।

    यह भी पढ़ें: शिक्षक परमवीर ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, मिला ये सम्मान

    गिरीताल निवासी डॉ. संतोष श्रीवास्तव की सोच भी ऐसे ही बदली। उन्होंने 2001 में रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद डॉ. अरुण कुमार निछारिया के साथ छह साल तक काम किया। यहीं से उन्हें गरीबों की मदद करने की प्रेरणा मिली।

    यह भी पढ़ें: पहाड़ में कृष्णा ने बसाई गरीब महिलाओं में उम्मीदों की द्वारिका

    डॉ. संतोष बताते हैं कि 12 साल पहले उनके ससुर योगेश सक्सेना के गुर्दे में दिक्कत हो गई थी। दो साल तक डायलिसिस के लिए बहुत परेशान रहे। ससुर की इस पीड़ा ने उनको झकझोर दिया। इसी दौरान कुछ गरीब मरीजों का हाल देखा तो जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा जागा।

    यह भी पढ़ें: हिमालय की पीड़ा को दूर करने में जुटे हैं यह शिक्षक

    आम लोगों को सस्ता इलाज देने के साथ ही गरीबों का निश्शुल्क इलाज करने की ठान ली और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2008 में उन्होंने ए टू जेड डायग्नोस्टिक सेंटर खोला और 2015 में एमपी मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना की।

    यह भी पढ़ें: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है चंबा की उषा

    यहां उन मरीजों का निश्शुल्क डायलिसिस किया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। डॉ. संतोष कहते हैं कि डायलिसिस बेहद महंगी प्रक्रिया है। ऐसे में गरीबों की सेवा का माध्यम बनना मन को सुकून देता है।

    यह भी पढ़ें: ग्रामीणों के संकल्प से जंगल में फैली हरियाली, ऐेसे करते हैं सुरक्षा

    उन्होंने बताया कि डायलिसिस पर एक बार में 1500 रुपये से पांच हजार रुपये तक खर्च आता है। हमारे अस्पताल में अब तक 200 डायलिसिस निश्शुल्क किए जा चुके हैं। हेल्थ केयर में मानवीय पहलू का अवश्य ध्यान रखा जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: अब पर्यावरण प्रहरी की भूमिका निभाएंगी मित्र पुलिस

    यह भी पढ़ें: यमुनोत्री की बर्फ में पुलिस का जवान उगा रहा है सब्जियां

    यह भी पढ़ें: भावी इंजीनियर गरीब बच्चों को बांट रहे ज्ञान की रोशनी