चोरों ने ताले तोड़ दुकाने से उड़ाई दस हजार की नगदी
उधमसिंह नगर के सितारगंज में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है। चोरों ने दुकान से दस हजार की नगदी और सामान ले गए।
सितारगंज, [जेएनएन]: व्यापारी नेता सुखबीर सिंह बेदी की दुकान का चोरों ने ताला तोड़ दिया। चोर दुकान से 10 हजार की नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पर व्यापारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार, वार्ड संख्या 10 निवासी की एलआईसी के समीप बेदी ऑटो ट्रेडर्स नाम से दुकान है। शनिवार रात में बेदी दुकान बंद कर चले गए। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दिया। चोर दुकान के गल्ले से 10 हजार की नगदी और बैरिंग चोरी कर ले गए।
यह भी पढ़ें:शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, ऐसे मिला था सुराग
सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। घटना की सूचना पर शहर के व्यापारी और पुलिस मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घटन की और चोरी गए सामान की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: रानीखेत में तीन दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व जेवर चोरी
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में दो घरों से हजारों का सामान ले गए चोर
यह भी पढ़ें:इलाज के लिए गए मुरादाबाद, वापस लौटे तो गायब मिला सामान
यह भी पढ़ें:ऋषिकेश में दुकान के ताले तोड़कर नगदी व सामान उड़ा ले गए चोर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।