Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में दो घरों से हजारों का सामान ले गए चोर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 07:12 AM (IST)

    रुद्रपुर में दो अलग-अलग स्थानों से चोर नगदी सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: रुद्रपुर में दो अलग-अलग स्थानों से चोर नगदी सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

    ट्रांजिट कैंप निवासी घनश्याम परिवार के साथ दो जवनरी को शहर से बाहर गए हुए थे। आज जब वह वापस लौटे तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले। भीतर कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था।

    यह भी पढ़ें:इलाज के लिए गए मुरादाबाद, वापस लौटे तो गायब मिला सामान

    गृह स्वामी के मुताबिक चोर हजारों के जेवर सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। वहीं कोतवाली अंतर्गत इंदिरा कालोनी में किराए के मकान में रहने वाले युवक के कमरे से कोई लेपटॉप, मोबाइल व चार हजार की नकदी ले उड़ा। यह चोरी तब हुई जब अमित कुमार नहाने के लिए बाथरूम में गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:ऋषिकेश में दुकान के ताले तोड़कर नगदी व सामान उड़ा ले गए चोर

    यह भी पढ़ें:शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, ऐसे मिला था सुराग