रुद्रपुर में दो घरों से हजारों का सामान ले गए चोर
रुद्रपुर में दो अलग-अलग स्थानों से चोर नगदी सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: रुद्रपुर में दो अलग-अलग स्थानों से चोर नगदी सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ट्रांजिट कैंप निवासी घनश्याम परिवार के साथ दो जवनरी को शहर से बाहर गए हुए थे। आज जब वह वापस लौटे तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले। भीतर कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था।
यह भी पढ़ें:इलाज के लिए गए मुरादाबाद, वापस लौटे तो गायब मिला सामान
गृह स्वामी के मुताबिक चोर हजारों के जेवर सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। वहीं कोतवाली अंतर्गत इंदिरा कालोनी में किराए के मकान में रहने वाले युवक के कमरे से कोई लेपटॉप, मोबाइल व चार हजार की नकदी ले उड़ा। यह चोरी तब हुई जब अमित कुमार नहाने के लिए बाथरूम में गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।