रानीखेत में तीन दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व जेवर चोरी
नगर के समीपवर्ती कस्बों में गत रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ डाले। यहां से नगदी के साथ ही हजारों के जेवर ले उड़े।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: नगर के समीपवर्ती कस्बों में गत रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ डाले। यहां से नगदी के साथ ही हजारों के जेवर ले उड़े। एक ही रात में चोरी की तीन घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति रोष भी है।
चोरों ने अल्मोडा हल्द्वानी हाइवे स्थित बबुरखोला (द्वारसों) में प्रयाग सिंह की परचून की दुकान के ताले तोड़े। यहां से चोर सामान तो नहीं ले गए, लेकिन गल्ला तोड़कर चार हजार की नगदी ले गए।
यह भी पढ़ें: दुकान की दीवार तोड़कर नकदी सहित साढ़े तीन लाख की चोरी
इसके समीप ही नरेंद्र सिंह के जनरल स्टोर से भी गल्ला तोड़कर आठ हजार रुपये चुरा लिए। इसी हाइवे पर लगभग पांच किमी दूर कठपुडिया कस्बे में सर्राफ सुनील वर्मा की दुकान से चोर करीब साठ हजार के जेवरात ले उड़े। चोरों ने बबुरखोला में देवेंद्र सिंह की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन वहां से कुछ नहीं ले जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।