Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर फूंका केंद्र का पुतला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 03:43 PM (IST)

    नोटबंदी के खिलाफ उधमसिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजे।

    उधमसिंह नगर [जेएनएन]: नोटबंदी के खिलाफ उधमसिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द फैसले को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर में नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमपी चौक पर धरना देकर रोष जताया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    पढ़ें-नोटबंदी के बाद कैशलैस हुई मंडी में उधारी पर टिका व्यापार

    कांग्रेसियों ने कहा कि पुराने पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने से लोगों को बैंक व एटीएम से रूपये निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। शादी वाले घरों के लोगों को बैंक से जरूरत के हिसाब से रुपये नहीं मिल पा रहे हैं। उसके अलावा व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

    पढ़ें-दादी बोली मेरे पास भी हैं बड़े नोट, गिने तो सब हो गए हैरान

    धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम डीएन सरस्वती को कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग की। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।
    धरना देने वालों में संदीप सहगल, मोहित चौधरी, रौशनी बेगम, राशीद फारुखी, विमल गुड़िया, गीता चौहान, कमल आदि शामिल थे।

    पढ़ें:-शादी में बोले पंडितजी, नोट नहीं है तो चेक से दे दें दक्षिणा

    रुद्रपुर में फूंका केंद्र का पुतला

    रुद्रपुर में केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंक रोष प्रकट किया। कांग्रेस कार्यकर्ता डीडी चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन उन्होंने कहा सरकार के निर्णय से आम आदमी की दिक्कतें बाद गयी है। उनको काम धाम छोड़ कर बैंको की लाइन में लगना पड़ रहा है। किसान को फसल की बुवाई में परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को आम आदमी की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है।

    पढ़ें:-चंपावत में सहकारी बैंक कर्मियों ने नोटबंदी के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार
    खटीमा में किया प्रदर्शन


    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर केंद्र सरकार का पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि नोट बंदी का फैसला देश हित में नहीं है। मोदी सरकार का यह तुगलकी फरमान जनता को परेशान कर रहा है। इसलिए सरकार तत्काल नोटबंदी वापस ले नहीं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

    पढ़ें-व्यापारी ने बैंक को दिए 3.80 लाख के खुले नोट, रख दी ये शर्त
    प्रदर्शन करने वालों में राजू जुनेजा, महेश जोशी, बाबी राठौर, तरुण ठाकुर, नासिर खान, अफजल खान, प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

    पढ़ें:-छात्रों के रोल मॉडल बने मोदी, सफलता के लिए किया हवन

    पढ़ें-उत्तराखंड में नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद रहा बेअसर

    पढ़ें:-अब भगवान को भी देना होगा नोटों का हिसाब-किताब

    पढ़ें-एक रुपये के लिए बस में किया हंगामा, सीटीओ और कंडक्टर भिड़े