चंपावत में सहकारी बैंक कर्मियों ने नोटबंदी के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार
चंपावत में सहकारी बैंक में नोट नहीं बदले के विरोध में कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वे आंदोलन जारी रखेंगे।
चंपावत, [जेएनएन]: सहकारी बैंक ने नोटबंदी के खिलाफ कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने कहा की बैंक में नोट नहीं बदले जा रहे है। शादी वालों को 24 हजार से अधिक रुपये नहीं दे पा रहे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी बैंक पर ही लोग निर्भर हैं।
इस दौरान लोगों ने कहा कि नोटबंदी और सरकार की नीतियों से बैंक का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। लोगों का बैंक से भरोसा उठने लगा है। उन्होंने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। शाखा प्रबंधक गजेन्द्र राणा ने बताया की अगर मांग पूरी नहीं होती तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।