Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए; बगैर 'R' वाला दो हजार का नोट असली या नकली, आइबीआइ ने क्या कहा...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 09:04 PM (IST)

    दो हजार के नोट में छपे 'R' अक्षर को लेकर लोगों में गफलत की स्थिति बनी है। कई बैंक बगैर 'R' अक्षर वाले नोट नहीं ले रहे हैं। अब आरबीआइ ने स्पष्ट किया कि दोनों तरह के नोट असली हैं।

    देहरादून, [जेएनएन]: नोटबंदी के साथ ही चलन में आए नए नोट के असली और नकली को लेकर भी लोगों में गफलत बनी हुई है। दो हजार के नोट पर ऐसी समस्या ज्यादा नजर आ रही है। कोई 'R' के वाटर मार्का वाले नोट को ही असली बता रहा है तो कोई बगैर वाटर मार्का वाले नोट को भी। इसे लेकर आरबीआइ ने स्पष्ट किया कि बाजार में दोनों तरह के नोट असली हैं।
    दो हजार रुपये के दो तरह के नोट चलन में हैं। एक के सीरियल नंबर के नीचे अंग्रेजी का 'R' अक्षर छपा है और दूसरे नोट में 'R' नहीं है। इसे लेकर आम लोगों समेत बैंक प्रबंधकों में भी गफलत की स्थिति है। यहां तक कि बिना 'R' वाले नोट स्वीकार नहीं किए जा रहे। इस गफलत को दूर करते हुए आरबीआइ के महाप्रबंधक सुब्रत दास ने कहा कि दोनों तरह के नोट असली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-छात्रों के रोल मॉडल बने मोदी, सफलता के लिए किया हवन
    दो तरह के नोट को लेकर चल रही गफलत का ताजा मामला नेहरू कॉलोनी की इलाहाबाद बैंक शाखा में सामने आया। धर्मपुर निवासी अजय बहुगुणा ने बताया कि उन्हें कहीं से दो हजार रुपये के नए नोट मिले। इनमें ऐसे नोट भी थे, जिनमें नोट के ऊपरी हिस्से (बायीं तरफ) के सीरियल नंबर व निचले हिस्से (दायीं तरफ) के सीरियल नंबर के नीचे अंग्रेजी का 'R' नहीं था। इन नोट को तमाम व्यापारियों ने वापस कर दिया।

    पढ़ें:-अब भगवान को भी देना होगा नोटों का हिसाब-किताब
    उन्होंने बताया कि इसके बाद नोट बदलवाने के लिए वह इलाहाबाद बैंक गए तो प्रबंधक विपिन सूद ने नोट लेने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि नोट की सत्यता पर संदेह हो रहा है। इसलिए बिना आर वाला नोट स्वीकार नहीं किया गया। इसी तरह के मामले कुछ अन्य शाखाओं में भी सामने आए।

    पढ़ें:-शादी में बोले पंडितजी, नोट नहीं है तो चेक से दे दें दक्षिणा
    इस बारे में आरबीआइ के महाप्रबंधक सुब्रत दास का कहना है कि जिन नोटों में आर नहीं है, वह शुरुआती खेप के नोट हैं। अब जो नोट जारी किए जा रहे हैं, उन सब में आर छपा है। लिहाजा, दोनों नोट असली हैं, इन्हें स्वीकार करने से इन्कार नहीं किया जा सकता।
    पढ़ें-दादी बोली मेरे पास भी हैं बड़े नोट, गिने तो सब हो गए हैरान

    पढ़ें-व्यापारी ने बैंक को दिए 3.80 लाख के खुले नोट, रख दी ये शर्त