Move to Jagran APP

नोटबंदी के बाद कैशलैस हुई मंडी में उधारी पर टिका व्यापार

नोटबंदी के बाद किसान और मंडी दोनों ही कैशलैस हैं। ऐसे में आढ़ती, फुटकर व्यापारी और किसान फिलहाल उधारी पर भरोसा कर रहे हैं। अब मंडी में कैशलैस व्यवस्था पर विचार हो रहा है।

By BhanuEdited By: Published: Mon, 28 Nov 2016 02:53 PM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2016 03:00 PM (IST)
नोटबंदी के बाद कैशलैस हुई मंडी में उधारी पर टिका व्यापार

देहरादून, [अंकित सैनी]: नोट बंदी के बाद वर्तमान में किसान और मंडी दोनों ही कैशलैस हैं। ऐसे में आढ़ती, फुटकर व्यापारी और किसान फिलहाल उधारी पर ही भरोसा कर रहे हैं। वजह ये कि अभी कैशलेस व्यवस्था को लेकर वो आत्मविश्वास नहीं आ रहा, जिसकी दरकार है।
हालांकि, अब वे समझने लगे हैं कि बदली परिस्थितियों में कारोबार कब तक उधारी पर चलेगा। आज नहीं तो कल उन्हें कैशलेस व्यवस्था का हिस्सा बनना ही पड़ेगा। सो, धीरे-धीरे इस नई सोच का बीजारोपण होने के साथ ही उनके बीच भुगतान के लिए चेक, स्वाइप मशीन के इस्तेमाल को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है।

loksabha election banner

पढ़ें-एक रुपये के लिए बस में किया हंगामा, सीटीओ और कंडक्टर भिड़े
500 व 1000 रुपये के नोट बंद होने का असर किसान से लेकर आढ़ती व फुटकर विक्रेता, सभी पर पड़ा है। सब्जी मंडी भी इससे अछूती नहीं है। मंडी में कारोबार तो हो रहा, लेकिन किसान, आढ़ती व फुटकर विक्रेता तीनों के पास कैश का अभाव है। ऐसे में कारोबार भी सिमटकर आधे पर आ गया है।

पढ़ें:-अब भगवान को भी देना होगा नोटों का हिसाब-किताब
देहरादून की निरंजनपुर मंडी का आलम तो कुछ ऐसा ही है। पर, इसका ये मतलब तो कतई नहीं कि सबकुछ अपने हाल पर छोड़ दिया जाए।

पढ़ें-उत्तराखंड में नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद रहा बेअसर
कैशलैस से निबटने के लिए सभी ने उधारी का रास्ता अख्तियार किया हुआ है। किसानों की आढ़तियों पर तो आढ़तियों की फुटकर विक्रेताओं पर उधारी बढ़ रही है।
हालांकि, कैशलैस व्यवस्था के तौर पर चेक अथवा प्लास्टिक मनी के इस्तेमाल को लेकर वे अब तक उदासीन से थे, मगर अब इस बारे में मंथन करने लगे हैं। वजह ये कि देर-सबेर तो उन्हें इस व्यवस्था का हिस्सा बनना ही पड़ेगा।

पढ़ें:-छात्रों के रोल मॉडल बने मोदी, सफलता के लिए किया हवन
30 लाख की दुकानदारी, 28 लाख की उधारी
दून की निरंजनपुर मंडी के कारोबार पर नजर दौड़ाएं तो वहां रोजाना 300 टन सब्जियों की बिक्री होती है, जो अब 150 से 200 टन पर आ गई है। उस पर उधार बिक्री में भी 25 फीसद का इजाफा हुआ है। नकदी के टोटे की वजह से आढ़ती, फुटकर व्यापारियों को 95 से 98 फीसद तक सब्जी उधार में दे रहे हैं। आंकड़े देखें तो मंडी में इस वक्त आढ़ती रोजाना करीब 30 लाख की बिक्री कर रहे, जिसमें से करीब 28 लाख रुपये की सब्जी उधार जा रही है।

पढ़ें-व्यापारी ने बैंक को दिए 3.80 लाख के खुले नोट, रख दी ये शर्त
निरंजनपुर मंडी की स्थिति
-300 टन होती थी नोट बंदी से पहले रोजाना सब्जी की बिक्री
-3000 फुटकर व्यापारी पहुंचते थे पहले मंडी, अब आ रहे सिर्फ 1500 से 2000
-30 लाख रुपये के करीब रह गई रोजाना की बिक्री
-02 लाख रुपये रोजाना ही मिल रहे नकद।

पढ़ें:-चंपावत में सहकारी बैंक कर्मियों ने नोटबंदी के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार
ये हो रही दिक्कत
-नकदी न होने से किसानों को नहीं कर पा रहे भुगतान।
-किसान चेक या नकदी खाते में ट्रांसफर कराने में नहीं कर रहे विश्वास।
-अधिकांश फुटकर व्यापारी प्लास्टिक मनी से अंजान हैं।
इन उपायों पर हो रहा मंथन
-स्वाइप मशीन लगाने पर विचार कर रहे आढ़ती।
-चेक से भुगतान लेने व किसानों से चेक स्वीकार करने की अपील।
-पेटीएम के जरिये भुगतान लेने व करने की व्यवस्था।

पढ़ें:-शादी में बोले पंडितजी, नोट नहीं है तो चेक से दे दें दक्षिणा
कैशलैस व्यवस्था को लेकर कसरत शुरू
आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र आनंद के मुताबिक हमारे पास कैश नहीं है। ऐसे में न किसानों को ठीक से भुगतान हो पा रहा है, न फुटकर व्यापारी ही हमारी उधारी चुका पा रहे हैं। फिलहाल मंडी उधारी पर चल रही है। हालांकि, कैशलैस व्यवस्था को लेकर कसरत चल रही है।
पढ़ें-दादी बोली मेरे पास भी हैं बड़े नोट, गिने तो सब हो गए हैरान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.