Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोशाला में घुसा तेंदुआ, ग्रामीण ने दरवाजा बंद कर किया कैद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    कड़ाकोट पट्टी के मुसाण गांव में गोशाला में घुसे तेंदुए को ग्रामीण ने दरवाजा बंद कर भीतर कैद कर लिया। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे पिंजरे में कैद किया।

    कीर्तिनगर, टिहरी [जेएनएन]: कड़ाकोट पट्टी के मुसाण गांव में गोशाला में घुसे तेंदुए को ग्रामीण ने दरवाजा बंद कर भीतर कैद कर लिया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद किया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रविवार रात करीब साढ़े सात बजे कीर्तिनगर ब्लाक मुख्यालय से बीस किमी दूर मुसाण गांव में खुशीराम के मकान के समीप बनी गोशाला में तेंदुआ घुस गया था। यहां उसने बकरी को मार डाला।

    पढ़ें-अपने लाल के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, जबड़े से खींचकर बचाई जान

    तेंदुए की आहट सुनकर खुशीराम ने हिम्मत दिखाई और गोशाला का दरवाजा बंद कर दिया। इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम रविवार रात को ही मौके पर पहुंची और तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की मुहीम में जुटी रही।

    पढ़ें:-जान बचाने को महिला ने किया ऐसा, तेंदुआ आ गया काबू में

    इस पर एक ट्रेगुलाइजर गन एक्सपर्ट और एक पशु चिकित्सक को वाइल्ड लाइफ की ओर से यहां भेजा गया। इनकी मदद से मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया गया।

    पढ़ें: जंगली सुअर के लिए ग्रामीणों ने लगाया था जाल, फंस गया तेंदुआ

    विभागीय अधिकारियों के अनुसार 12 वर्षीय नर तेंदुआ स्वस्थ्य है। माणिकनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी खुशहाल सिंह रावत ने बताया कि तेंदुए को प्राथमिक उपचार के बाद राजाजी नेशनल पार्क के लिए रवाना किया जा रहा है।पढ़ें: तेंदुए से भिड़कर दस साल के बच्चे को बचा लाई मां

    पढ़ें: घर में घुसकर तेंदुआ बच्ची को जबड़े में दबाकर जाने लगा, तभी...