Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने लाल के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, जबड़े से खींचकर बचाई जान

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    एक मां ने अपने लाल को तेंदुए के जबड़े में देखकर आंव देखा न तांव और तेंदुए से जंग जीतकर अपने बच्‍चे को बचा लिया। पढ़ें, इस मां की वीरता।

    पिथौरागढ़, [ओपी अवस्थी]: मां तो मां होती है। अगर संकट उसके कलेजे के टुकड़े पर आ जाए तो वह रणचंडी का रूप भी धारण कर लेती है। कुछ ऐसा ही हुआ पिथौरागढ़ से 12 किमी दूर तोली गांव में। मां के साथ घास काटने गए नौ वर्षीय बेटे को तेंदुए (गुलदार) ने दबोच लिया और जंगल की ओर खींच कर ले जाने लगा। लेकिन, अपने लाल को बचाने मां ने आंव देखा न तांव और बचा लिया अपना लाल। पढ़ें।
    घटना बीते रोज शाम तीन बजे की है। हेमा धामी अपनी पुत्री मंजू (10 वर्ष) और पुत्र दिनेश (9 वर्ष) के साथ घास लेने गई थी। जब ये लोग घास लेकर लौटने लगे तो झाड़ी में छिपे गुलदार ने दिनेश पर हमला कर दिया और उसे खींच कर ले जाने लगा। पुत्र का जीवन संकट में देखते ही हेमा ने पल भर में ही घास का गठ्ठर फेंका और डंडे के सहारे गुलदार से भिड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: घर में घुसकर तेंदुआ बच्ची को जबड़े में दबाकर जाने लगा, तभी...
    बच्चे का सिर तेंदुए के जबड़े में था। हेमा के लिए एक-एक पल महत्वपूर्ण था। उसने न हिम्मत हारी और न धैर्य खोया। जीत मां की ममता और साहस की हुई। तेंदुआ बच्चे को छोड़ जंगल की ओर भाग निकला।

    पढ़ें: तेंदुए से भिड़कर दस साल के बच्चे को बचा लाई मां
    गुलदार के जंगल की तरफ भागने के बाद हेमा बेसुध होकर गिर गई। साथ में आई उसकी दस वर्षीय पुत्री यह सब देखकर बेहद घबरा गई। सदमे में आ गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण तीनों को अस्पताल लेकर आए। दिनेश के सिर के पिछले हिस्से व कान के पास गहरा घाव है और सीने पर भी नाखून के जख्म हैं।

    पढ़ें: जंगली सुअर के लिए ग्रामीणों ने लगाया था जाल, फंस गया तेंदुआ
    उपचार के बाद हेमा सामान्य हो गई है, लेकिन यह मंजर देखने वाली बेटी अब भी सदमे में है। क्षेत्र में साहसी मां के पराक्रम की हर तरफ चर्चा हो रही है।

    पढ़ें:-जान बचाने को महिला ने किया ऐसा, तेंदुआ आ गया काबू में