Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुए से भिड़कर दस साल के बच्चे को बचा लाई मां

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 06:00 AM (IST)

    टिहरी के बर्नीगाड क्षेत्र में एक बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बच्चे को बचाने के लिए मां तेंदुए से भिड़ गई। इस संघर्ष में तेंदुए को हार माननी पड़ी ...और पढ़ें

    Hero Image

    बर्नीगाड, टिहरी [जेएनएन]: दस साल के मासूम पर जब तेंदुए ने हमला किया तो उसे बचाने के लिए मां भी तेंदुए से भिड़ गई। इस संघर्ष में तेंदुए को हार माननी पड़ी और जंगल को भाग निकला।
    वाक्या टिहरी और उत्तरकाशी जनपद की सीमा से लगे बर्नीगाड क्षेत्र का है। तालुका छानी गांव में बलवीर का दस साल का बेटा प्रदीप घर के आंगन में खेल रहा था। तभी वहां तेंदुआ आ धमका और उसे जबड़े में दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-भरी दोपहरी कालोनी में घूमता दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
    इस बीच बच्चे का शोर सुनकर उसकी मां तेंदुए से भिड़ गई। वह बच्चे को बचाने का हर संभव प्रयास करती रही। साथ ही शोर भी मचाती रही। इस बीच अन्य ग्रामीण भी लाठियां लेकर मौके पर पहुंच गए। तभी खुद को घिरा देख तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला।

    पढ़ें:-तेंदुए ने बनाया ट्रक चालक को निवाला, दहशत में ग्रामीण
    इस हमले में बच्चा घायल हो गया। उसे प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस घटना के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में तेंदुआ एक बच्ची को भी घायल कर चुका है।
    पढ़ें-तेंदुए ने किसान पर किया हमला, मचान पर चढ़कर बचाई जान

    पढ़ें-आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, खेत में मिला शव