घर में घुसकर तेंदुआ बच्ची को जबड़े में दबाकर जाने लगा, तभी...
घर में घुसकर एक तेंदुआ दबे पांव घर में घुसा और आठ साल की बच्ची को अपने साथ ले जाने लगा। तभी घरवालाें की नजर उस पर पड़ गई।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ में बीती शाम एक तेंदुए ने पहले ग्यालपानी गांव के निकट जंगल में चर रही बकरी को मारा। फिर गांव के बीच एक घर में घुसकर आठ साल की बच्ची को उठाकर अपने साथ ले जाने लगा।
तेंदुआ दबे कदम के साथ ग्रामीण लक्ष्मण चंद के घर में घुसा और उसकी 8 वर्षीय बेटी रोशनी को उठा कर ले जाने लगा। यह देखकर परिवारजनों ने हंगामा मचा दिया। हो हल्ले के बाद ग्रामीण तेंदुए के पीछे भागने लगे। डरकर तेंदुआ बालिका को वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
पढ़ें: जंगली सुअर के लिए ग्रामीणों ने लगाया था जाल, फंस गया तेंदुआ
तेंदुए के हमले से घायल रोशनी के सिर, गले और चेहरे में गंभीर घाव के निशान बन गए। ग्रामीण उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।