Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ क्षेत्र में फिर मिले 19 नरकंकाल, लिए डीएनए सैंपल; किया दाह संस्कार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 01:20 AM (IST)

    केदारनाथ के आसपास नरकंकाल मिलने को सिलसिला जारी है। सर्च आपरेशन के दौरान टीम विभिन्न स्थानों पर 19 नरकंकाल मिले हैं।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारनाथ के आसपास नरकंकाल मिलने को सिलसिला जारी है। सर्च आपरेशन के दौरान टीम विभिन्न स्थानों पर 19 नरकंकाल मिले हैं। टीम ने नरकंकालों का डीएनए सैंपल ले लिए हैं। बीते 11 दिनों में क्षेत्र में 52 नरकंकाल मिल चुके हैं। वहीं, आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सभी 19 नर कंकालों का सोनप्रयाग में नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।
    त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर नरकंकाल मिलने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर इन दिनों केदारनाथ जाने वाले सात ट्रैक पर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी से देवविष्णु से होते हुए गौरी गांव तक नरकंकालों की तलाश की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड: 33 नर कंकालों की अस्थियों का विसर्जन

    गढ़वाल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) संजय गुंज्याल ने बताया कि इस ट्रैक पर पहले चरण के तहत चलाया जा रहा अभियान मंगलवार शाम तक जारी रहेगा। इसके बाद दो नवंबर से दोबारा तलाश शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि ये नरकंकाल जून 2013 में आपदा के दौरान मारे गए उन लोगों के हो सकते हैं जो जान बचाने के लिए इस ओर आए होंगे। गौरतलब है कि आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश में सर्च अभियान के तहत अब तक कुल 665 कंकाल मिल चुके हैं।

    पढ़ें:-केदारघाटी में नर कंकालों की तलाश को ब्लू प्रिंट तैयार, सभी सात ट्रेकिंग रूट पर चलेगा अभियान

    पढ़ें: उत्तराखंड: एक साल तक छिपाए रखा त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर नरकंकालों का राज!

    पढ़ें:-उत्तराखंड: त्रियुगीनारायण ट्रेक पर अब भी मौजूद हैं नर कंकाल

    comedy show banner
    comedy show banner