उत्तराखंड: 33 नर कंकालों की अस्थियों का विसर्जन
त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर मिले 33 नर कंकालों की अस्थियों का बुधवार को सोन व मंदाकिनी नदी में विसर्जन कर दिया गया।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर मिले 33 नर कंकालों की अस्थियों का बुधवार को सोन व मंदाकिनी नदी में विसर्जन कर दिया गया। इसके अलावा सुरक्षित रखी गई अस्थियों का हरिद्वार व प्रयाग में भी विसर्जन किया जाएगा। वहीं, ट्रैक के आसपास जंगल में नर कंकालों को खोजने के लिए पुलिस व एसडीआरएफ का सर्च आपरेशन जारी है।
बीते दिनों त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर लगभग 50 नर कंकाल दिखाई देने की सूचना से सरकार व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। इसे देखते हुए शासन के निर्देश पर आइजी संजय गुंज्याल व एसपी पीएन मीणा के नेतृत्व में एक टीम इस ट्रैक पर वास्तविकता का पता लगाने के लिए गई।
पढ़ें: उत्तराखंड का ये गांव अब है भूतों का अड्डा, यहां दिन में भी नहीं आता कोई
इस दौरान टीम को वहां 33 नर कंकाल बिखरे पड़े मिले। जिनका डीएनए सैंपल लेकर बीते देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया था। अगले रोज अस्थि विसर्जन के मौके पर उपनिरीक्षक पवन भारद्वाज व नरेंद्र सिंह समेत पुलिस व एसडीआरएफ के कई जवान उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।