Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: 33 नर कंकालों की अस्थियों का विसर्जन

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 07:30 AM (IST)

    त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर मिले 33 नर कंकालों की अस्थियों का बुधवार को सोन व मंदाकिनी नदी में विसर्जन कर दिया गया।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर मिले 33 नर कंकालों की अस्थियों का बुधवार को सोन व मंदाकिनी नदी में विसर्जन कर दिया गया। इसके अलावा सुरक्षित रखी गई अस्थियों का हरिद्वार व प्रयाग में भी विसर्जन किया जाएगा। वहीं, ट्रैक के आसपास जंगल में नर कंकालों को खोजने के लिए पुलिस व एसडीआरएफ का सर्च आपरेशन जारी है।
    बीते दिनों त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर लगभग 50 नर कंकाल दिखाई देने की सूचना से सरकार व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। इसे देखते हुए शासन के निर्देश पर आइजी संजय गुंज्याल व एसपी पीएन मीणा के नेतृत्व में एक टीम इस ट्रैक पर वास्तविकता का पता लगाने के लिए गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड का ये गांव अब है भूतों का अड्डा, यहां दिन में भी नहीं आता कोई
    इस दौरान टीम को वहां 33 नर कंकाल बिखरे पड़े मिले। जिनका डीएनए सैंपल लेकर बीते देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया था। अगले रोज अस्थि विसर्जन के मौके पर उपनिरीक्षक पवन भारद्वाज व नरेंद्र सिंह समेत पुलिस व एसडीआरएफ के कई जवान उपस्थित रहे।

    पढ़ें: केदारनाथ-त्रियुगीनारायण ट्रैक पर दो नरकंकाल और मिले, सर्च अभियान जारी

    पढ़ें:-उत्तराखंड: त्रियुगीनारायण ट्रेक पर अब भी मौजूद हैं नर कंकाल

    पढ़ें: उत्तराखंड: एक साल तक छिपाए रखा त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर नरकंकालों का राज!

    पढ़ें: केदारनाथ मंदिर की है अनोखी कहानी, भूमि में समा गए थे शिव

    comedy show banner
    comedy show banner