कुमाऊं विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने प्रदान की उपाधि
कुमाऊं विवि का 13वां दीक्षांत समारोह डीएसबी परिसर नैनीताल के एएन सिंह सभागार में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ. कृष्णकांत पॉल ने टॉपर्स को मेड ...और पढ़ें

नैनीताल, [जेएनएन]: कुमाऊं विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह डीएसबी परिसर नैनीताल के एएन सिंह सभागार में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ. कृष्णकांत पॉल ने टॉपर्स को मेडल और उपाधि प्रदान की।
कुमाऊं विवि का 13वां दीक्षांत समारोह समारोह अकादमिक शोभायात्रा के साथ 10:30 बजे शुरू होगा। इस दौरान राज्यपाल केके पॉल ने उच्चशिक्षण संस्थानों में रोजगार पर आधारित शिक्षा व शोध की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए विवि को आगे आना होगा।

पढ़ें-उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यालयों के 12 शिक्षक बर्खास्त, 11 और की तैयारी
इस बार समारोह में वर्ष 2015 के विभिन्न संकायों के 27 तथा 2016 के 26 टॉपर्स समेत कुल 92 को मेडल प्रदान किए गए। इसके अलावा तीन डी लिट व 135 पीएचडी उपाधियां दी गईं। कुलपति प्रो एचएस धामी ने विवि की उपलब्धियां गिनाई। कुलसचिव प्रो डीसी पांडेय ने आभार प्रकट किया।
पढ़ें: बगैर टीईटी वाले शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों की नौकरी खतरे में
इस दौरान मुक्त विवि के कुलपति डॉ नागेंद्र राव, डीआईजी अजय रौतेला, संयुक्त मजिस्ट्रेट वंदना सिंह, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, अरविंद पडियार, सुरेश डालाकोटी, परिसर निदेशक प्रो एसपीएस मेहता, प्रो आरएस पथनी, प्रो भगवान बिष्ट, प्रो पीसी कविदयाल, प्रो एमएस मावड़ी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।