केंद्र सरकार जल्द लागू करेगी नई शिक्षा नीतिः जावड़ेकर
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति लागू करने जा रही है। 'सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा' इस नीति का म ...और पढ़ें

ऋषिकेश, [जेएनएन]: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति लागू करने जा रही है। 'सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा' इस नीति का मूलमंत्र होगा।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने स्वामी दयानंद सरस्वती सुखानंद कैरीयर पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत आपदा प्रभावित बच्चों से मुलाकात की।
पढ़ें-परीक्षा आ गई सिर पर, फिर भी नहीं बंट पाई पूरी किताबें
यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए शिक्षा ही एकमात्र सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है। वर्षों से चली आ रही शिक्षा निति में व्यापक बदलाव की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसे केंद्र सरकार जल्द नई शिक्षा नीति के रूप में बदलने जा रही है।
पढ़ें: बगैर टीईटी वाले शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों की नौकरी खतरे में
उन्होंने कहा कि विषयों पर आधारित शिक्षा आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन मूल्यों के विकास के लिए सत्य-अहिंसा भाईचारा व संवेदनशीलता की शिक्षा भी जरूरी है। नई शिक्षा निति में इसी जीवन मूल्यों की शिक्षा को समायोजित किया जाएगा।
पढ़ें-उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यालयों के 12 शिक्षक बर्खास्त, 11 और की तैयारी
उन्होंने नो डिटेंशन यानि कक्षा पांच तक बच्चो को पास करने की अनिवार्यता खत्म करने के भी संकेत दिए। साथ ही यह भी कहा कि सब कुछ सरकार नहीं कर सकती समाज को भी अपनी जिम्मेदारी और भूमिका निभानी होगी।
इस अवसर पर उत्तराखंड के अपर सचिव एस रविशंकर, स्वामी दयानंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सदानंद, स्वामी विद्या आत्मानंद, स्वामी आत्मशांतानंद, विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, अनीता ममगाई, गुणानंद रयाल आदि उपस्थित थे।
पढ़ें-परीक्षा में पेपर देख हैरान हुए छात्र, जब देखा कि...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।