परीक्षा में पेपर देख हैरान हुए छात्र, जब देखा कि...
सरकारी विद्यालयों में चल ही अर्धवार्षिक परीक्षा में शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है। बाहर से हिंदी लिखे लिफाफे में पर्यावरण विषय का पेपर मिले। ...और पढ़ें

बरम, (पिथौरागढ़), [जेएनएन]: सरकारी विद्यालयों में चल ही अर्धवार्षिक परीक्षा में शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है। बाहर से हिंदी लिखे लिफाफे में पर्यावरण विषय का पेपर मिले।
सोमवार को अर्धवार्षिक परीक्षा में हिंदी का पेपर था। तहसील बंगापानी के राजकीय हाईस्कूल में जूनियर कक्षाओं कक्षा 6 से 8 के बच्चों की हिंदी की परीक्षा थी। बच्चे हिंदी की तैयारी कर पेपर देने पहुंचे थे। विद्यालय में जब पेपर बांटने के लिए शिक्षकों ने लिफाफा खोला गया तो उसके के अंदर पर्यावरण विषय का पेपर निकला। पर्यावरण विषय का पेपर निकलने के बाद प्रधानाध्यापक मनोज कन्याल सहित सभी शिक्षक हक्के-बक्के हो गए।
पढ़ें: बगैर टीईटी वाले शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों की नौकरी खतरे में
इसकी सूचना उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी को दी गई। वहीं विद्यार्थी पेपर नहीं मिलने से परेशान होने लगे। स्थिति को देखते हुए शिक्षक यहां से चार किमी दूर राइंका बरम पहुंचे और वहां से हिंदी पेपर कागज पर उतार कर लाए।
विद्यालय लौटने के बाद बच्चों को प्रश्नपत्र नोट कराया गया तब जाकर कक्षा 6 से 8 तक के 60 बच्चों ने परीक्षा दी। इसे लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। अभिभावकों ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाकर विभागीय अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।