Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर पहुंचे केंद्रीय राज्‍य मंत्री अजय टम्‍टा ने कांग्रेस पर किए तीखे वार

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 05:30 AM (IST)

    अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्‍टा ने अनुसूचित जाति के शोषण के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।

    रामनगर, [जेएनएन]: नैनीताल जनपद के मालधन गांव में अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अनुसूचित जाति के शोषण के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार आजादी के बाद से देश में सबसे ज्यादा सत्ता में रही, लेकिन अनुसूचित जाति के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।
    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के युवाओं को रोजगार के लिए कोई विजन नहीं बनाया। कांग्रेस सरकार ने हमेशा अनुसूचित जाति और दलित समाज का वोट लेकर अनदेखी की। कहा कि जहां-जहां भी डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के पवित्र स्थल है। उनका विकास किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भाजपा को दल-बदल के पाप का जनता देगी जवाब: मुख्यमंत्री हरीश रावत
    उन्होंने राज्य सरकार पर कपड़ा मिल के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया। तीन घण्टे देरी से पहुंचे टम्टा का कार्यकर्ताओं ने ढोल के साथ जोरदार स्वागत किया।

    पढ़ें: सीएम हरीश रावत के सलाहकार पर हमला हो सकता है चुनावी स्टंट: कुंवर चैंपियन
    राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर बरसे। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए आगामी चुनाव में बर्खास्त करने का आह्वान किया।
    वक्ताओं ने भाजपा को ही मालधन का सच्ची हितैषी बताया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति से आये अजय टम्टा को मंत्री बनाकर सम्मान किया है। इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी।

    पढ़ें: राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और अध्यक्ष किशोर को दिल्ली बुलाया
    इस दौरान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व ब्लॉख प्रमुख बसंती आर्य, नीमा नैनवाल समेत अनेक लोग मौजूद थे।

    पढ़ें: सीएम के बेटे वीरेंद्र रावत ने खटीमा से की टिकट की दावेदारी