Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को दल-बदल के पाप का जनता देगी जवाब: मुख्‍यमंत्री हरीश रावत

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 04:30 AM (IST)

    हरिद्वार पहुंचे उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दल-बदल कर भाजपा के महापाप का जनता आगामी चुनाव में माकूल जवाब देगी।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार में महिला सम्मेलन में पहुंचे उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सम्मेलन में बडी संख्या में आई महिलाओं की तादाद कांग्रेस के बढते जनाधार की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को बल प्रदान करेगा जो आगे के कार्यक्रमों की सफलता में सहायक सिद्ध होगा।
    पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के बागियों के चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम रावत ने कहा कि बीजेपी ने दल-बदल का महापाप किया था। उसे ही तय करना है कि वह उन्हें टिकट दें या नहीं। जनता सब जानती है वह बीजेपी को इसका माकूल जवाब देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और अध्यक्ष किशोर को दिल्ली बुलाया
    पीडीएफ मुद्दे पर भी बोले सीएम रावत
    पीडीएफ के मुद्दे पर सीएम रावत ने कहा कि पीडीएफ ने कांग्रेस सरकार का हर वक्त पर साथ दिया। सरकार चलाने में सहयोग किया। उसके सहयोग और योगदान को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पीडीएफ के मामले में पार्टी हाईकमान ही अंतिम फैसला लेगा, पर पीडीएफ को पूरा सम्मान दिया जाएगा।

    पढ़ें: पूर्व विधायक शैलारानी ने सीएम को दी केदारनाथ से चुनाव लड़ने की चुनौती
    हरिद्वार में अनुपमा रावत की सक्रियता पर कहा कि अनुपमा रावत पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर उनकी अनुपस्थिति में पार्टी की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं। कहा कि अनुपमा रावत के चुनाव लड़ने या न लडने की बात पार्टी तय करेगी।

    पढ़ें: सीएम के बेटे वीरेंद्र रावत ने खटीमा से की टिकट की दावेदारी

    पढ़ें: सीएम हरीश रावत के सलाहकार पर हमला हो सकता है चुनावी स्टंट: कुंवर चैंपियन