Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने मुख्‍यमंत्री हरीश रावत और अध्‍यक्ष किशोर को दिल्‍ली बुलाया

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 06:30 AM (IST)

    एक निजी चैनल द्वारा उत्‍तराखंड में चुनाव से पूर्व सर्वे में भाजपा को बहुमत दिखता देख राहुल गांधी ने सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्‍यक्ष किशोर को दिल्‍ली तलब किया है।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अंदरूनी हालात दुरुस्त न होने से केंद्रीय नेतृत्व के माथे पर बल पड़े हैं। खासतौर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी नहीं चाहते कि राज्य पर संगठन की पकड़ कमजोर हो।
    एक चैनल के सर्वे में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भाजपा की तुलना में कमजोर बताए जाने से पार्टी नेतृत्व सतर्क हो गया है। लिहाजा पार्टी को किसी भी सूरत में कमजोर न पडऩे देने के लिए राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को दिल्ली तलब किया है।
    प्रदेश की सत्ता में कुछ महीने पहले तक पूर्ण बहुमत की स्थिति में आ चुकी कांग्रेस को 10 विधायकों के जाने से बड़ा झटका लग चुका है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब पूरी तरह निर्दलीय, उक्रांद और बसपा विधायकों के समर्थन पर टिकी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पूर्व विधायक शैलारानी ने सीएम को दी केदारनाथ से चुनाव लड़ने की चुनौती
    सरकार को समर्थन दे रहे विधायक प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट खासतौर पर निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना से पार्टी के भीतर घमासान मचा है। पीडीएफ को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश संगठन के निशाने पर हैं।
    पीडीएफ की ओर से भी संगठन पर गाहे-बगाहे प्रहार जारी है। हालांकि, हाईकमान के दखल के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेताओं की ओर से बयानबाजी भले ही बंद कर दी गई, लेकिन सतह के नीचे तूफान के हालात हैं।
    उधर, टिहरी महोत्सव में क्षेत्र के पूर्व विधायक और सत्तारूढ़ दल के प्रदेश अध्यक्ष के तौर किशोर उपाध्याय की उपेक्षा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भीतर हलचल तेज कर दी है। संगठन के मुखिया की उपेक्षा से खफा कार्यकर्ताओं ने तल्ख बयानबाजी शुरू कर दी है।

    पढ़ें: सीएम हरीश रावत के सलाहकार पर हमला हो सकता है चुनावी स्टंट: कुंवर चैंपियन
    इस बीच एक चैनल के सर्वे ने पार्टी हाईकमान की नींद हराम कर दी है। सर्वे में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत के साथ आगे और कांग्रेस को पिछड़ा दर्शाया गया है। अरुणाचल प्रदेश के हालिया सियासी घटनाक्रम से पार्टी के केंद्रीय नेता सबक लेते दिख रहे हैं। अरुणाचल की सत्ता में भागीदार बनने के बाद भाजपा ने राज्यों से कांग्रेस के सफाए की मुहिम तेज कर दी है। सूत्रों की मानें तो अभी तक उत्तराखंड के मामले में हाईकमान निश्चिंत रहा है।
    बदलते सियासी हालात में हाईकमान किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। लिहाजा चुनाव को देखते हुए सरकार और संगठन दोनों की ही एकजुटता और समन्वय के साथ चलने की घुट्टी पिलाई जा सकती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, दोनों को ही दिल्ली तलब किया है।
    अगले हफ्ते दोनों दिल्ली का रुख करेंगे। राहुल के साथ प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी और सह प्रभारी संजय कपूर भी उक्त बैठक में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश के सियासी हालात, पीडीएफ के साथ संबंधों, 10 विधायकों के जाने के बाद उनके विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति और रणनीति पर मंथन होगा।

    पढ़ें: सीएम के बेटे वीरेंद्र रावत ने खटीमा से की टिकट की दावेदारी