Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम हरीश रावत के सलाहकार पर हमला हो सकता है चुनावी स्‍टंट: कुंवर चैंपियन

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 05:50 AM (IST)

    भाजपा नेता कुंवर चैंपियन का कहना है कि सीएम हरीश रावत के सलाहकार संजय चौधरी पर हमला एक चुनावी स्‍टंट हो सकता है। उन्‍होंने सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए।

    रुड़की, [जेएनएन]: पूर्व विधायक और भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत सीबीआई से बचने को षडयंत्र रच रहे है। चैंपियन ने खानपुर में सीएम के सलाहकार संजय चौधरी पर हुए हमले पर कहा कि यह चुनावी स्टंट हो सकता है।
    उन्होंने कहा कि संजय की खानपुर में किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि खानपुर की जनता बहुत अच्छी है, हो सकता संजय चौधरी सीएम की तरह ड्रामा कर रहे हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सीएम के बेटे वीरेंद्र रावत ने खटीमा से की टिकट की दावेदारी
    उन्होंने कहा कि लंढोरा बवाल मामलेकी शिकायत करने वाले उनके समर्थक संदीप निवासी मुंडलाना को हरीश रावत ने योजना के तहत लालच देकर अपनी गोद में बैठा लिया है।

    पढ़ें:-राजनीति में कुछ मित्रों को मिर्च लग जाती है, उन्हें दूंगा गुड़ की डली: हरीश रावत
    हरिद्वार स्थित रुड़की में संदीप के पास कोई पद नहीं होने के बावजूद उसे दो गनर दिए गए है। प्रणव ने कहा कि संदीप उनसे लगतार रुपए मांग रहा था। वे उसे दो लाख रुपए भी दे चुके है।

    पढ़ें: केंद्र ने ग्रीन बोनस रोककर उत्तराखंड पर किया अन्यायः कुंजवाल
    उन्होंने कहा कि सीएम ने उनके कई समर्थको को तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सीएम के खिलाप लंढोरा बवाल में सीबीआई से जांच करने और सीएम पर कार्रवाई के लिए वे कोर्ट में रिट डाली है। जिससे सीएम बौखला गए हैं। उन्होंने सीएम पर डॉन की तरह काम करने के आरोप लगाये। साथ ही कहा कि सीएम उनके खिलाफ झूठे मुकदमे भी करा सकते है।

    पढ़ें-एनडी का जन्मदिन बनेगा बहाना, राजनीति में रोहित को है जमाना

    पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर खुद नहीं करेंगे टिकट की दावेदारी