सीएम के बेटे वीरेंद्र रावत ने खटीमा से की टिकट की दावेदारी
मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने खटीमा से टिकट की दावेदारी की। साथ ही उन्होंने इसका फैसला पिता पर छोड़ दिया।
खटीमा, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने खटीमा से टिकट की दावेदारी की। साथ ही उन्होंने इसका फैसला पिता पर छोड़ दिया।
खटीमा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह डीडीहाट से नहीं, बल्कि उधमसिंह नगर के खटीमा से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहीं से उन्होंने टिकट भी मांगा है। साथ ही इसका फैसला पिता पर छोड़ दिया। वह जो आदेश करेंगे उसका पालन किया जाएगा।
पढ़ें: केंद्र ने ग्रीन बोनस रोककर उत्तराखंड पर किया अन्यायः कुंजवाल
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने उनकी तरफ से डीडीहाट से आवेदन किया, लेकिन उनकी मंशा खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की है। वह खटीमा में सक्रिय भी हैं।
पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर खुद नहीं करेंगे टिकट की दावेदारी
उन्होंने कहा कि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी होने की वजह से वहां के कार्यकर्ता चाहते हैं कि पांच बार से कांग्रेस के हाथ से निकल रही सीट को एक मजबूत प्रत्याशी मिले। इसीलिए उन्होंने अपनी ओर से उनके टिकट के लिए आवेदन किया।
पढ़ें-एनडी का जन्मदिन बनेगा बहाना, राजनीति में रोहित को है जमाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।