एनआरआइ को ठगों ने पकड़ाया लिफाफा, खोलने पर देखा
ठग गिरोह के सदस्यों ने एनआरआइ को शिकार बना लिया। ठगों ने डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलवाने व टैक्सी बुक कराकर घर तक छोड़ने के झांसे में लेकर 806 डॉलर पर हाथ साफ कर दिया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर ठग गिरोह के सदस्यों ने एनआरआइ को शिकार बना लिया। ठगों ने डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलवाने व टैक्सी बुक कराकर घर तक छोड़ने के झांसे में लेकर 806 डॉलर पर हाथ साफ कर दिया। ठग उन्हें खाली लिफाफा थमाकर फरार हो गए। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
61 ऋषिलोक कालोनी ऋषिकेश निवासी कुलदीप चंद भसीन पुत्र त्रिलोक नाथ एनआरआइ हैं और ब्रिटेन में इंजीनियर हैं। पांच जनवरी को कुलदीप चंद अंबाला से हरिद्वार के लिए बस में बैठे थे। सायं छह बजे के करीब वह रोडवेज बस अड्डे पर खड़े थे कि दो युवक उनके पास आए।
यह भी पढ़ें: एक माह बाद पता लगा एटीएम कार्ड से ठगी, उड़ा लिए 62 हजार
आरोप है कि युवकों ने ऋषिकेश जाने के लिए टैक्सी उपलब्ध कराने की बात कही। इस पर उन्होंने डॉलर होने एवं भारतीय मुद्रा नहीं होने की बात कही। आरोप है कि युवकों ने डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलने की बात कही।
यह भी पढ़ें: एटीएम बंद होने के बात कहकर पूछा कोड, खाते से उड़ाए हजारों
युवकों ने एक लिफाफा कुलदीप चंद को दिया और डॉलर को उसमें रखने के लिए कहा। कुलदीप ने उनकी बातों में आकर डॉलर को लिफाफे में रख दिया। इस दौरान युवकों ने लिफाफा बदल दिया और खाली लिफाफा कुलदीप चंद के हाथ में थमाकर टैक्सी लाने की बात कही।
यह भी पढ़ें: मंगाया चार हजार में सैमसंग का मोबाइल, निकली देवी की मूर्ति
काफी देर तक युवकों के नहीं आने पर कुलदीप ने पाया कि लिफाफा खाली है। ठगी का शिकार होने पर इसकी सूचना एनआरआइ ने पुलिस महानिदेशक एमए गणपति को ई-मेल के जरिये की।
यह भी पढ़ें: दो लाख रुपये की लॉटरी के चक्कर में गंवाए 30 हजार, जानिए कैसे की ठगी
डीजीपी ने शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार जोशी ने बताया कि दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पीएमओ का अफसर बन डाक्टर के खाते से 50 हजार उड़ाए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।