Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम बंद होने के बात कहकर पूछा कोड, खाते से उड़ाए हजारों

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 04:00 AM (IST)

    उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने फोन कर एटीएम बंद होने की बात कही और कोड पूछ लिया।

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: मोबाइल पर एटीएम बंद होने का बहाना बनाकर पिन पूछ लिया। कुछ देर बाद युवक के खाते से 8800 उड़ गए। जानकारी होने पर युवक ने बैंक में पूछताछ की और पुलिस को तहरीर सौंपी।

    फुलसुंगी निवासी देवानंद सिंह सिडकुल की एक फैक्टृी में काम करता है। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक काल आई और काल उठाते ही आवाज आई कि सर आपका एटीएम बंद हो गया है और कोड बताने को कहा। एटीएम बंद होने की बात सुनकर देवानंद घबरा गया और उसने बिना सोचे समझे कोड बता दिया। मोबाइल रखते ही एक मैसेज आया, जिसमें 8800 रुपये निकालने के बारे में बताया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-ट्रेनिंग के नाम पर चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गया युवक

    यह देखकर देवानंद सकपका गया, लेकिन शनिवार होने पर बैक नहीं जा पाया। सोमवार को एक्सिस बैंक खुलते ही वह गया तो पता चला कि उसके एटीएम कार्ड से आनलाइन शापिंग की गई है। ठगी का शिकार देवानंद मंगलवार को कोतवाली पहुंचा और उसने आवास विकास पुलिस से इसकी शिकायत की है।

    पढ़ें:-दशहरे की छुट्टी पर आया था घर, एक कॉल से लुटा बैठा हजारों रुपये

    पढ़ें:-हरकत में आया प्रशासन, फर्जी बीपीएल कार्डधारकों की सूची तलब