पीएमओ का अफसर बन डाक्टर के खाते से 50 हजार उड़ाए
जालसाजों ने प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बन 50 हजार रुपये उड़ा लिए। चिकित्सक ने इस बावत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून में एक सरकारी चिकित्सक के खाते से जालसाजों ने प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बन 50 हजार रुपये उड़ा लिए। चिकित्सक ने इस बावत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार देहरादून के प्रतीतनगर डांडी थाना रायवाला निवासी एक चिकित्सक वर्तमान में अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना पीएचसी में तैनात हैं। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दी गई तहरीर में चिकित्सक ने बताया कि उन्होंने एक पुस्तक लिखी है। जिसके प्रकाशन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को विवरण भेजा है।
पढ़ें: दो लाख रुपये की लॉटरी के चक्कर में गंवाए 30 हजार, जानिए कैसे की ठगी
इस सबंध में उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताया और पुस्तक के प्रकाशन के संबंध में विस्तार से जानकारी मांगी। इस दौरान फोन करने वाले ने चिकित्सक से उनके बैंक अकाउंट का ब्योरा भी ले लिया।
पढ़ें:-ट्रेनिंग के नाम पर चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गया युवक
इसके थोड़ी देर बाद ही चिकित्सक के खाते से 10 किश्तों में 50 हजार रुपये निकल गए। जांच में पता चला कि यह रकम दूसरे बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की प्रभारी एसएसपी पी. रेणुका देवी ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उनका ब्योरा जुटाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।