हरिद्वार में किसान के पीछे दौड़े हाथी, भागकर बचाई जान
पथरी क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिशनपुर गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान को हाथियों से झुंड ने दौड़ा दिया। किसी तरह भागकर उसने जान बचाई।
हरिद्वार, [जेएनएन]: पथरी क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों का झुंड जहां फसलों को बरबाद कर रहा है, वहीं खेत में रखवाली कर रहे किसानों पर भी हमला बोल रहे हैं। सुबह भी खेत में रखवाली कर रहे एक किसान के पीछे हाथी दौड़ पड़े। किसान ने बमुश्किल भागकर जान बचाई।
गौरतलब है कि पथरी क्षेत्र के बिशनपुर, रानीमाजरा, जगजीतपुर आदि स्थित खेतों में खड़ी फसल को हाथियों के झुंड तबाह कर रहे हैं। इससे किसानों की दिन रात की मेहनत पर पानी फिर रहा है। फसलें बरबाद होने से परेशान किसान वन विभाग से हाथियों को खेतों तक आने से रोकने के लिए ठोस उपाय करने की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें-श्यामपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात, खेत में खड़ी फसल रौंदी
इसके विपरीत वन विभाग इस ओर कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है। इससे किसानों की फसलें बरबाद होने के साथ ही उनकी जान पर बनी हुई है। सुबह भी बिशनपुर निवासी किसान राजपाल अपने गन्ने के खेत में आए दिन की तरह रखवाली कर रहा था।
पढें: हाथी और तेंदुए के ताबड़तोड़ हमले, वनकर्मी समेत दो लोग घायल
तभी अचानक हाथियो का झुंड खेतों में घुस गया। जब राजपाल को अवाज सुनाई दी तो उसने आग जलाकर हाथियों के झुंड को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथियों का झुंड राजपाल के पीछे दौड़ पड़ा।
पढ़ें: हाथियों का काल बना हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक, 29 साल में 24 हाथियों की मौत
इस पर राजपाल ने खेत से भागकर पास ही स्थित एक मकान में घुसकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। वहीं रेंजर महेश सेमवाल का कहना है कि हाथियों को रोकने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
पढ़ें: जंगली जानवर रौंद रहे फसल, किसानों के निवाले पर संकट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।