श्यामपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात, खेत में खड़ी फसल रौंदी
हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। गत रात हाथियों ने खेत में खड़ी फसल को रौंद डाला। इससे किसानों में दहशत है।
लालढांग, हरिद्वार [जेएनएन]: श्यामपुर क्षेत्र के किसान हाथियों के तांडव से भयभीत हैं। हाथियों ने किसानों के खेत में खड़ी फसल को रौंद डाला। परेशान किसानों ने वन विभाग से फसल की सुरक्षा की मांग की।
हरिद्वार से सटे कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर और पिली सहित आधा दर्जन गाव के एक तरफ जंगल है और दूसरी ओर गंगा। इस कारण दोनों और से क्षेत्र में जंगली जानवरो की आवाजाही बनी है।
पढ़ें: हरिद्वार के धनौरी में हाथियों का तांडव, गन्ने और धान की फसल को रौंदा
हाथी, नीलगाय, सुअर आदि जंगली जानवर कभी भी किसानों की फसल को तहस नहस कर जाते है। देर रात गाजीवाली में राघवानंद के खेत में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। हाथियं ने खेत में जानवरों के लिए उगाए गए चारे को तहस नहस कर गया।
पढ़ें: जंगली जानवर रौंद रहे फसल, किसानों के निवाले पर संकट
इसके बाद हाथियों ने उनके खेत की बाड़ तोड़कर हुकम पाल की चरी को तहस नहस किया। जब तक स्थानीय लोग हाथियों को भगाने के लिए बाहर निकले, तब तक हाथी जा चुके थे।
किसान राघवानंद, राजेंद्र जोशी, सोनू और भगवान सिंह बिष्ट का कहना है कि अगर वन विभाग की और से क्षेत्र में गश्त की जाती तो जंगली जानवर इतना नुकसान नहीं पंहुचा सकते। उन्होंने बताया कि रात ही हाथी करीब तीन बीघा खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर गए।
पढ़ें: हाथियों का काल बना हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक, 29 साल में 24 हाथियों की मौत
वन छेत्राधिकारी श्यामपुर वाई एस राठौर का कहना है कि जहां से भी जंगली जानवरों की सुचना आती है, टीम को मौके पर भेजा जाता है। कई टुकड़ियों में क्षेत्र में रोजाना गश्त की जाती है।
पढें: हाथी और तेंदुए के ताबड़तोड़ हमले, वनकर्मी समेत दो लोग घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।