हरिद्वार के धनौरी में हाथियों का तांडव, गन्ने और धान की फसल को रौंदा
धनौरी क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। हाथियों ने खेत में खड़ी गन्ने और धान की फसल को तहस-नहस कर दिया।
धनौरी, हरिद्वार [जेएनएन]: धनौरी क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। हाथियों ने खेत में खड़ी गन्ने और धान की फसल को तहस-नहस कर दिया।
इन दिनों धनौरी क्षेत्र में तेंदुए के आतंक के साथ ही हाथी भी तांडव कर रहे हैं। सुबह हाथियों का झुंड तेलीवाला गांव के खेतों में पहुंच गया। यहां हाथियों ने फसलों को तहस नहस कर दिया।
पढ़ें- सड़क पर आ धमके हाथी, हाईवे पर यातायात रहा अवरुद्ध; फिर ऐसे भगाया
ग्रामीणों के मुताबिक तेलीवाला गांव में सोमपाल सैनी का दो बीघे, अरुण की एक बीघा, श्याम सिंह की तीन बीघा व रामकुमार के एक बीघा खेतच में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया। यही नहीं हजाराग्रंट निवासी गुलाब सिंह के खेत में भी फसल खराब कर दी।
पढ़ें: दून की प्रसिद्ध बासमती की महक से बहक रहे गजराज, कर रहे ऐसा..
ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को कई बार हाथियों के संबंध में सूचना दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से हाथियों को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की मांग की।
पढ़ें: ट्रेन से कटकर काशीपुर में हाथी की मौत
वन विभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी एनबी शर्मा ने बताया कि रात्री गश्त के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। जंगली जानवरों से जिन किसानों की फसलों को नुकसान पंहुचा है, उन्हें विभाग की ओर से नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।