प्रेमिका को पाने के लिए युवक ने करवाया खुद का मर्डर, फिर भी नहीं मिली मंजिल
हरिद्वार में अपनी प्रेमिका को पाने के लिए युवक ने खुद का मर्डर करवाया। लेकिन फिर भी उसे अपनी मंजिल नहीं मिली। पढ़ें, इस युवक का खौफनाक कारनामा।
पिरान कलियर, हरिद्वार, [जेएनएन]: प्रेमिका को पाने के लिए एक युवक इस कदर पागल हो गया कि उसने अपनी ही मौत की साजिश रच डाली। फिल्मी तरीके से उस युवक ने पूरा प्लान किया था लेकिन एक छोटी से गलती ने उसकी सारी पोल खोल दी।
हरिद्वार के एसएसपी राजीव स्वरूप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिरान कलियर में बीते 19 सितम्बर को एक हज हॉउस के पास आम के बाग में एक अर्धजला शव मिला था।
पढ़ें: नाबालिग बहन को भगा ले गया भाई, घर से जेवरात और नगदी भी साफ
शव के पास मिले पहचान पत्र व फोटो और एक पेंट के आधार पर मृतक की शिनाख्त थाना भगवानपुर के मानक माजरा गांव के मुकर्रम के रूप हुई थी। जिसका पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोर्टसमास्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।
पढ़ें: पहले पति को छोड़ा, फिर रचाई दूसरी शादी; अब दूसरा पति शादी की फिराक में..
पुलिस को पता लगा कि मुकर्रम तो जिंदा है
तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता लगा कि मुकर्रम जिंदा है। इसके बाद पुलिस टीम के भी होश उड़ गए। साथ ही पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मुकर्रम मानक माजरा गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। वह दूसरे धर्म की थी, इसलिए दोनों के रिश्ते आगे बढ़ने में मुश्किलें आ रही थी।
पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...
इसलिए मुकर्रम ने साजिश रची। जिसके तहत उसने कलियर आकर एक ऐसे व्यक्ति की तलाश की जिसकी हत्या कर उसके शव को अपने पहचान दे सके। मुकर्रम ने 18 सितम्बर को कलियर शरीफ में एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति को खाने-पीने का लालच दिया और उसे हज हाउस लेकर आया।
यहां पहुंचकर उसने हज हाऊस के पीछे एक आम के बाग के पास चारे के खेत में उसकी गला दबाकर पाठल से मारकर हत्या कर दी। मृतक को अपनी पहचान देने के लिए उसने उसके चेहरे पर चोट के निशान लगा दिए। साथ ही उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा जला दिया। इसके बाद मृतक के पास अपने पहचान पत्र और अपनी पेंट वहां छोड़कर फरार हो गया।
पढ़ें: विपदा दूर करने सड़क पर दस कदम चली महिला, वापस मुड़ी तो लुटा बैठी...
इस बीच वह लगातार अपनी प्रेमिका के सम्पर्क में रहा। इस सम्बन्ध में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें एसओजी और कलियर थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना एवं सर्विलाइंस से यह पता की चला की जिस मुकर्रम की हत्या हुई है वह अभी जिन्दा है। बीती रात को पुलिस टीम ने आरोपी मुकर्रम और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर मामले की पर्दाफाश किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।