घर में घुसे नकाबपोशों ने महिलाओं से लूटे जेवर, दो दिन बाद आंगन में देखा तो...
घर में घुसकर पहले बदमाशों ने लूटपाट की और दो दिन बाद घर में ही सारी ज्वैलरी फेंक कर चल दिए। कुछ ऐसा ही अपपटा मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र में देखने को मिला।
देहरादून, [जेएनएन]: घर में घुसकर पहले बदमाशों ने लूटपाट की और दो दिन बाद घर में ही सारी ज्वैलरी फेंक कर चल दिए। कुछ ऐसा ही अपपटा मामला देहरादून के रायपुर क्षेत्र में देखने को मिला।
बीती चार अक्टूबर की सुबह को शास्त्रीपुरम में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के प्रशासनिक अधिकारी वेद प्रकाश डिमरी के घर लूट की वारदात हुई थी। उस दौरान वेद प्रकाश की पत्नी व देवरानी घर पर थी।
पढ़ें-घर में घुसे चोरों ने मैगी बनाई, उड़ाई शराब; फिर तसल्ली से खंगाला सामान
दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और इन महिलाओं को डराधमका कर सोने व चांदी के जेवरात लूट ले गए। इस संबंध में वेद प्रकाश ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
पढ़ें- विपदा दूर करने सड़क पर दस कदम चली महिला, वापस मुड़ी तो लुटा बैठी...
आज सुबह वेद प्रकाश ने पुलिस थाने में फोन किया कि कोई उनके घर के पास लूटी गई ज्वैलरी फेंक गया है। सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वेद प्रकाश के घर के आंगन की क्यारी में दीवार से सटे गुडहल के पेड के पास से फेंकी गई समस्त ज्वैलरी बरामद कर ली।
पढ़ें-फोन से कंट्रोल रूम को दी सात लाख चोरी की सूचना, जब सच्चाई आई सामने तो...
पुलिस के मुताबिक बरामद समस्त ज्वैलरी को देखकर वादी के भाई राजदीप डिमरी की पत्नी नीलम डिमरी ने अपनी बताया। पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है। प्रतीत हो रहा है कि घर के किसी नजदीकी व्यक्ति ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बाद में डर से उसे उनके घर के आंगन में फेंक दिया।
पढ़ें: छल करके घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी को बंधक बनाकर की लूटपाट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।