Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन से कंट्रोल रूम को दी सात लाख चोरी की सूचना, जब सच्चाई आई सामने तो...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 06:00 AM (IST)

    एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर उसकी कार से सात लाख रुपये चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने पड़ताल की तो मामला दूसरा ही निकला और सूचना झूठी ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून, [जेएनएन]: एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर उसकी कार से सात लाख रुपये चोरी होने की सूचना दी। इस पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने पड़ताल की तो मामला दूसरा ही निकला और सूचना झूठी निकली। इस पर पुलिस ने शिकायत करने वाले को ही हिरासत में ले लिया।
    दोपहर करीब 11 बजे बाद पुलिस के 100 नंबर पर क्लेमंटाउन स्थित लेन नंबर तीन निवासी सहजोर काजी पुत्र मशरुर ने फोन किया। उसने बताया कि घर के सामने खड़ी उसकी कार डस्टर नंबर यूके-07-बीजे 9563 से तीन व्यक्तियों ने रुपयों से भरा बैग निकाल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-पानी मांगने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को घायल कर लूट ले जेवर
    फोन करने वाले ने यह भी बताया कि इन व्यक्तियों में एक ने हरे रंग की टी शर्ट पहनी थी और बैग में सात लाख रुपये थे। इस सुचना को कंट्रोल रूम से क्लेमंटाउन थाने को अवगत कराया गया। आनन-फानन पुलिस शिकायतकर्ता के घर पहुंच गई।
    पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। साथ ही कार की भी बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में पुलिस को शिकायत संदिग्ध लगी। इस पर सख्ती से शिकायतकर्ता से पूछताछ की गई। साथ ही उसके घर की तलाशी ली गई। तलाशी में सात लाख रुपये उसके घर में ही मिले।

    पढ़ें-दून पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, सरगना आर्मी का जवान
    सख्ती से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता को जमीन की रजिष्ट्री करानी थी। इसके लिए उसके पास पूरे पैसे नहीं थे। ऐसे में उसने पूरी राशि अरेंज करने को कुछ समय लेने के लिए चोरी की झूठी कहानी गढ़ी। इस पर पुलिस ने शिकायतकर्ता को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

    पढ़ें-बागेश्वर में चरस के साथ पुलिस ने एक को दबोचा