Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून पुलिस के हत्‍थे चढ़े तीन शातिर, सरगना आर्मी का जवान

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 07:00 AM (IST)

    देहरादून में पुलिस ने शातिर चोरों के तीन सदस्यीय गिरोह का खुलासा किया है। इस शातिराना गिरोह का सरगना आर्मी का जवान है।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने शातिर चोरों के तीन सदस्यीय गिरोह का खुलासा किया है। इस शातिराना गिरोह का सरगना आर्मी का जवान है। इनके पास से क्या-क्या मिला आप खुद ही पढ़ लीजिए।
    सीओ सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि विपिन रावत पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम बनिया वाला थाना वसंत विहार 11 गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में बतौर सैनिक तैनात है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी गढ़ी कैंट में एडवांस पार्टी के रूप में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: घर में घुसे चोर, पड़ोस के लोगों को कुंडी लगाकर किया घरों में बंद
    विपिन रावत पढ़ाई के समय के दो दोस्तों आशीष पुत्र गंगाराम निवासी राजपुरा थाना इंचौली जिला मेरठ व नवीन पुत्र विजय सिंह निवासी मीनाक्षीपुरम थाना इंचौली मेरठ के साथ मिलकर चोरी करता था।

    पढ़ें: हल्द्वानी में मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोरी
    सीओ सिटी ने बताया कि विपिन रावत वर्ष 2014 में भी चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। विपिन के सेना में तैनात होने की जानकारी मिलने के बाद इससे गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

    पढ़ें: मंदिर के दान पात्र से चोरी कर रहा था युवक, तभी किसी ने उसे...

    पढ़ें-पानी मांगने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को घायल कर लूट ले जेवर