छल करके घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी को बंधक बनाकर की लूटपाट
हरिद्वार में अज्ञात बदमाश छल करके एक घर में घुस आए। फिर उन्होंने पति-पत्नी को बंधक बनाकर पहले उनसे मारपीट की, फिर लूटपाट कर फरार हो गए। ...और पढ़ें

रुड़की, [जेएनएन]: पति और पत्नी को बंधक बनाकर चार बदमाशों ने पूरा घर खंगाल मारा। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पहले मारपीट भी की। वारदात के बाद से पूरे इलाके के लोग खौफजदा हैं।
यह सनसनीखेज वारदात उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित रुड़की की है। जानकारी के अनुसार, गंगनहर कोतवाली के शिवपुरम कालोनी में बीती देर रात करीब पौने दो बजे कुछ बदमाश फैक्टरी कर्मी मोनू के घर में घुस गए।
पढ़ें-घर में घुसे चोरों ने मैगी बनाई, उड़ाई शराब; फिर तसल्ली से खंगाला सामान
घटना के वक्त मोनू काम पर गया था। घर में सिर्फ उसके मां-पिता ही मौजूद थे। बदमाशों ने मोनू के माता पिता को बंधक बनाकर पहले उनके साथ मारपीट की। फिर पूरा घर खंगाल मारा।
पढ़ें-फोन से कंट्रोल रूम को दी सात लाख चोरी की सूचना, जब सच्चाई आई सामने तो...
बदमाश घर से जेवरात लूट लेकर भाग गए। बदमाशों की संख्या चार बताई गयी है, गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर जवाहर लाल का कहना है कि पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।