पहले पति को छोड़ा, फिर रचाई दूसरी शादी; अब दूसरा पति शादी की फिराक में..
मारपीट से तंग आकर एक महिला ने पति को छोड़ दिया और दूसरी शादी रचा ली। अब दूसरे पति की करतूत उसे पता चली तो न्याय पाने के लिए थाने पहुंच गई।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: मारपीट से तंग आकर एक महिला ने पति को छोड़ दिया और दूसरी शादी रचा ली। अब दूसरे पति की करतूत उसे पता चली तो न्याय पाने के लिए थाने पहुंच गई।
थाना आइटीआइ के अंतर्गत एक गांव निवासी निवासी महिला ने एएसपी को पति के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। महिला के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2000 मे छपरा बिहार के युवक से हिंदू रीति रिवाज से हुई।
पढ़ें:-शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो कहने लगा...
आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करने लगा। उसी दौरान उसे बेटी हुई। पति की प्रताड़ना जब कम नही हुई तो वह उसे छोड़कर काशीपुर आ गई।
महिला के मुताबिक महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री मे काम करने के दौरान उसकी जान पहचान वहीं के एक युवक से बढ़ी। यह युवक शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसकी मांगभर उसे पत्नी के रूप में अपना लिया।
पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...
इस महिला का आरोप है कि अब उसका दूसरा पति मुरादाबाद मे किसी युवती से शादी करने जा रहा है। एएसपी कमलेश उपाध्याय ने एसओ आइटीआइ को मामले की जांच कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
पढ़ें:-जीजा ने भाई और दोस्त संग साली से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने दिया धरना; तब आया जीजा गिरफ्त में

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।