Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपदा दूर करने सड़क पर दस कदम चली महिला, वापस मुड़ी तो लुटा बैठी...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 07:15 AM (IST)

    भीड़ भरी सड़क पर अपनी किस्मत बदलने के लिए आंख बंद कर दस कदम आगे चली महिला। फिर वापस मुड़ी तो उसकी किस्मत तो नहीं बदली, अलबत्ता उसके पास जो था वह भी गं ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: भीड़ भरी सड़क पर आखिर महिला के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह अपनी किस्मत बदलने के लिए आंख बंद कर दस कदम आगे चली। फिर वापस मुड़ी तो उसकी किस्मत तो नहीं बदली, अलबत्ता उसके पास जो था वह भी गंवा बैठी।
    इन दिनों महिलाओं को सम्मोहन कर उनसे जेवर आदि लूटने वाले टप्पेबाज शहर में सक्रिय हैं। इसके बावजूद पुलिस भी ऐसे लोगों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो रही है। ऐसा ही वाक्या कटहरा बाजार में हुआ, जब एक महिला ऐसे टप्पेबाजों की ठगी का शिकार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-घर में घुसे बदमाशों ने महिलाओं से लूटे जेवर, दो दिन बाद आंगन में देखा तो फटी रह गई आंखे
    जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर ज्वालापुर निवासी ललिता पत्नी विक्रम कटहरा बाजार में सामान लेने गयी थी। सामान खरीदने के दौरान महिला को दो युवक मिले और उन्होंने महिला से घर का हाल ओर बीमारी आदि के बारे में पूछा।

    पढ़ें: छल करके घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी को बंधक बनाकर की लूटपाट
    बातों ही बातों में इन युवकों ने महिला सेकहा कि उसके परिवार में विपदा का साया है। इससे बचने के लिए उसे उपाय करने होंगे। महिला उनके झांसे में आ गई और युवकों के कहे अनुसार उसने कुंडल, चेन व नगदी आदि रुमाल में रखकर इन युवकों को सौंप दी।

    पढ़ें-फोन से कंट्रोल रूम को दी सात लाख चोरी की सूचना, जब सच्चाई आई सामने तो...
    टप्पेबाजों के बताए गए उपाय के मुताबिक फिर महिला आंख बंद कर राम का जाप करती हुई दम कदम आगे चली, फिर वापस मुड़ी तो देखा कि दोनों युवक गायब थे। ठगे जाने का पता चलते ही महिला ने शोर मचा दिया, लेकिन युवकों का पता नहीं चल सका।
    सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और युवकों के बारे में जानकारी जुटाई। एसआई पूरण सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    पढ़ें-घर में घुसे चोरों ने मैगी बनाई, उड़ाई शराब; फिर तसल्ली से खंगाला सामान

    पढ़ें- पहले पति को छोड़ा, फिर रचाई दूसरी शादी; अब दूसरा पति शादी की फिराक में..